< Back
मनोरंजन
पत्नी शेफाली की अस्थियों को सीने से लगाकर रो पड़े पराग त्यागी, परिवार संग किया अस्थि विसर्जन
मनोरंजन

Shefali Jariwala: पत्नी शेफाली की अस्थियों को सीने से लगाकर रो पड़े पराग त्यागी, परिवार संग किया अस्थि विसर्जन

Tanisha Jain
|
29 Jun 2025 4:39 PM IST

अस्थियां सीने से लगाकर फूट-फूटकर रोए पराग त्यागी, शेफाली के निधन से भावुक हुए फैंस और सितारे।

Shefali Jariwala: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने सभी को चौंका दिया है। शुक्रवार की देर रात उन्हें कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया।

शेफाली का अंतिम संस्कार शनिवार शाम मुंबई में किया गया, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए। अब उनके अस्थि विसर्जन का एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो गया है।

अस्थियों को सीने से लगाकर रोते दिखे पराग

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)

रविवार सुबह पराग त्यागी अपनी फैमिली के साथ श्मशान घाट पहुंचे और शेफाली की अस्थियां ली। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पराग अपनी पत्नी की अस्थियों को सीने से लगाकर जोर-जोर से रोते नजर आए। इस दौरान उनके साथ शेफाली के पिता भी मौजूद थे।

वीडियो देखकर फैन्स भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर उन्हें हिम्मत रखने की दुआ दे रहे है।

परिवार के साथ किया अस्थि विसर्जन

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)

इसके बाद एक और वीडियो सामने आया है जिसमें पराग त्यागी पत्नी शेफाली की अस्थियों को समुद्र में विसर्जित करते नजर आ रहे है। इस भावुक पल में उनके साथ पूरा परिवार मौजूद था।

शेफाली के निधन से सिर्फ उनके परिवार को ही नहीं, बल्कि उनके फैंस और दोस्तों को भी गहरा झटका लगा है। उनके अंतिम संस्कार में पारस छाबड़ा, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, रश्मि देसाई, मीका सिंह और सुनिधि चौहान जैसे कई सितारे शामिल हुए थे।

पराग का टूटा दिल

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)

शेफाली के अंतिम दर्शन के समय पराग की हालत बेहद खराब थी। वह अपनी पत्नी को कफन में लिपटा देख खुद को संभाल नहीं पाए। वीडियो में उनकी आंखों से बहते आंसू और दर्द साफ नजर आ रहा था।


शेफाली और पराग की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद थी, लेकिन अब यह रिश्ता एक अधूरी याद बनकर रह गया है। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर शेफाली को श्रद्धांजलि दे रहे है और पराग के लिए प्रार्थना कर रहे है कि उन्हें इस मुश्किल समय में ताकत मिले।

Similar Posts