< Back
मनोरंजन
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की संदिग्ध हालात में मौत, अपार्टमेंट में मिला सड़ा हुआ शव; जांच जारी
मनोरंजन

Humaira Asghar: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की संदिग्ध हालात में मौत, अपार्टमेंट में मिला सड़ा हुआ शव; जांच जारी

Tanisha Jain
|
9 July 2025 4:54 PM IST

बंद फ्लैट से मिली पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की सड़ी लाश, दो हफ्तों तक किसी को भनक नहीं लगी

Humaira Asghar: कराची से चौकाने वाली खबर सामने आई है, पाकिस्तान टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर 8 जुलाई को अपने ही अपार्टमेंट में मृत पाई गई। उनका शव इतनी बुरी हालत में था कि देखकर हर कोई सन्न रह गया। पुलिस के मुताबिक, हुमैरा की मौत दो हफ्ते पहले हो चुकी थी, लेकिन न तो किसी ने आहट सुनी और न ही किसी को शक हुआ कि उनके साथ कुछ अनहोनी हो चुकी है।


डीआईजी सैयद असद रज़ा के मुताबिक, हुमैरा के फ्लैट से बदबू आने की शिकायत के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल होकर देखा तो एक्ट्रेस का शव बुरी हालत में मिला। शव इतनी बुरी तरह सड़ चुका था कि उसकी पहचान कर पाना भी मुश्किल हो गया था।

पुलिस ने बताया कि हुमैरा की उम्र लगभग 30 से 35 साल थी और वह पिछले 7 सालों से इसी अपार्टमेंट में अकेले रह रही थी। फिलहाल उनकी मौत को नेचुरल माना जा रहा है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम को सबूत इकट्ठा करने के लिए मौके पर बुलाया गया है।


हुमैरा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेजा गया, जहां डॉ. सुमैया की देखरेख में जांच हुई। डॉ. सुमैया के मुताबिक, शव डिकंपोज की आखिरी अवस्था में पहुंच चुका था।

हुमैरा असगर की मौत की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। कई लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगे। ऐसे में पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहें न फैलाएं और जांच पूरी होने तक इंतजार करें।


हुमैरा असगर ने पाकिस्तानी टीवी शो ‘तमाशा घर’ से अपनी पहचान बनाई थी। वह मनोरंजन की दुनिया में एक्टिव थी और सोशल मीडिया पर भी काफी फॉलो की जाती थी।

अब सवाल यह उठता है कि क्या हुमैरा की मौत वाकई नेचुरल थी या इसके पीछे कोई साजिश है? यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही साफ हो पाएगी। फिलहाल, हुमैरा के चाहने वाले उनके यूं चले जाने से बेहद दुखी है।

Similar Posts