< Back
मनोरंजन
फिर एक बार कान्स रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय ने बिखेरा जलवा, व्हाइट बनारसी साड़ी और सिंदूर के साथ दिखाया शाही अंदाज
मनोरंजन

Aishwarya Rai Cannes Look: फिर एक बार कान्स रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय ने बिखेरा जलवा, व्हाइट बनारसी साड़ी और सिंदूर के साथ दिखाया शाही अंदाज

Tanisha Jain
|
22 May 2025 12:03 AM IST

ऐश्वर्या राय का कान्स लुक सोशल मीडिया पर वायरल, देंखे एक्ट्रेस का शाही अंदाज। व्हाइट बनारसी साड़ी और सिंदूर में ऐश्वर्या ने दिखाया जलवा

Aishwarya Rai Cannes Look: कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार बॉलीवुड सितारे लाइमलाइट बटोर रहे है। जान्हवी कपूर और अदिति राव हैदरी के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन भी 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आ चुकी है। फैन्स लंबे समय से उनके लुक का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। ऐश्वर्या का शाही अंदाज वाला यह लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।


रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने सफेद रंग की हैंडलूम बनारसी साड़ी पहनी, जिस पर गोल्डन बॉर्डर और ब्रोकेड डिजाइन की गई है। इस साड़ी को खास बनाता है इसकी बारीक कढ़ाई, जो असली चांदी की जरदोजी में की गई है। साथ में उन्होंने मैचिंग टिशू दुपट्टा और मल्टीलेयर पिंक जूलरी पहनी, जिससे उनका लुक और भी शाही लग रहा है।

सबसे खास बात यह रही कि ऐश्वर्या ने मिडल पार्टिशन हेयरस्टाइल के साथ मांग में सिंदूर भी लगाया है। शाही लुक के साथ ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर नमस्ते किया, जिसने सभी को भारतीय संस्कृति की याद दिला दी।


ऐश्वर्या राय पहली बार 2002 में फिल्म 'देवदास' के प्रीमियर के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थी। तब से लेकर अब तक वे हर साल इस फेस्टिवल का हिस्सा रही है, और हर बार अपने लुक से चर्चा में रहती है। हर बार की तरह इस बार भी उनका ग्लैमरस अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी लुक की खूब तारीफ की जा रही है।


सफेद बनारसी साड़ी, पिंक जूलरी और सिंदूर से सजा ये खास लुक को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर कमैंट कर ऐश्वर्या के लुक की तारीफ कर रहे है। एक यूजन ने लिखा, "काफी समय बाद आपको साड़ी में देखा, बेहद खूबसूरत लग रही है।" वहीं, किसी ने उन्हें “मदर ऑफ कान फिल्म फेस्टिवल” तक कह दिया। ऐश्वर्या का यह ट्रेडिशनल और रॉयल अंदाज हर किसी के दिल को छू गया।

Similar Posts