< Back
मनोरंजन
अभिनेता अरमान कोहली के घर नारकोटिक्स का छापा, भारी मात्रा में मिला नशीला पदार्थ
मनोरंजन

अभिनेता अरमान कोहली के घर नारकोटिक्स का छापा, भारी मात्रा में मिला नशीला पदार्थ

स्वदेश डेस्क
|
28 Aug 2021 7:52 PM IST

मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को फिल्म अभिनेता अरमान कोहली के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े खुद उपस्थित है। छापे में एनसीबी टीम को भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिला है। एनसीबी की ओर से छापेमारी की अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी गई है। इसी तरह एनसीबी की अलग-अलग टीमों ने आज नवी मुंबई, वाशी, मुलुंड, बांद्रा, खारघर और विरार में भी छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को एनसीबी ने ड्रग पेडलर एजाज खान की निशानदेही पर टीवी कलाकार गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया था। गौरव खान और एजाज खान से मिली जानकारी के आधार पर एनसीबी ने शनिवार को फिल्म अभिनेता अरमान कोहली के घर पर छापा मारा है। एनसीबी टीम अरमान कोहली के बंगले से मादक पदार्थ बरामद किया है और यहां से मादक पदार्थ वितरण के सबूत मिले हैं। यहां अरमान कोहली के घर पर ही एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े उनसे पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक अरमान कोहली को हिरासत में नहीं लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के बाद से ही एनसीबी मुंबई में फिल्म जगत में सक्रिय ड्रग पेडलरों की गहन छानबीन कर रही है। इस मामले में एनसीबी रिया चक्रवर्ती सहित कई कलाकारों को गिरफ्तार कर चुकी है। रिया को जमानत भी मिल चुकी है।

Similar Posts