< Back
मनोरंजन
अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे सुरेश रैना, तमिल फिल्म से करेंगे एक्टिंग डेब्यू!
मनोरंजन

Suresh Raina: अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे सुरेश रैना, तमिल फिल्म से करेंगे एक्टिंग डेब्यू!

Tanisha Jain
|
5 July 2025 9:12 PM IST

क्रिकेट के बाद सुरेश रैना की नई पारी शुरू, तमिल फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू करेंगे पूर्व क्रिकेटर।

Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज और ‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से मशहूर सुरेश रैना अब फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रहे है। क्रिकेट के मैदान पर शानदार पारी खेलने के बाद अब रैना जल्द ही तमिल सिनेमा में अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगे। यह जानकारी प्रोडक्शन हाउस ड्रीम नाइट स्टोरीज (DKS) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी।

फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे रैना

View this post on Instagram

A post shared by Dream Knight Stories Private Limited (@dreamknightstories)

इस फिल्म का निर्देशन लोगन कर रहे है और इसे डी. सरवण कुमार प्रोड्यूस कर रहे है। खास बात यह है कि इस प्रोडक्शन हाउस की यह पहली फिल्म है और रैना इसमें मुख्य अभिनेता की भूमिका निभाएंगे। वीडियो में रैना एक क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री लेते नजर आ रहे है, जहां फैन्स तालियों से उनका स्वागत कर रहे है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी भी क्रिकेट पर आधारित हो सकती है।

रैना का क्रिकेट करियर

सुरेश रैना ने भारत के लिए 322 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है और करीब 8000 रन बनाए है। वो तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 205 मैचों में 5,528 रन बनाए और उन्हें 'मिस्टर आईपीएल' कहा जाता है। साथ ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

अब एक्टिंग में दिखेगा ‘रैना स्टाइल’


सुरेश रैना के फैंस अब उन्हें मैदान की बजाय बड़े पर्दे पर एक्टिंग करते हुए देख पाएंगे। जिस तरह से रैना ने क्रिकेट में जुनून और परफॉर्मेंस दिखाया, उसी ऊर्जा के साथ वो सिनेमा में भी अपने फैंस को सरप्राइज देने को तैयार है। फिल्म का नाम और रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन रैना की एंट्री ने इस प्रोजेक्ट को पहले ही सुर्खियों में ला दिया है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि सुरेश रैना एक्टिंग की इस नई इनिंग में क्या कमाल दिखाते है!

Similar Posts