< Back
मनोरंजन
कान्स डेब्यू में नितांशी गोयल ने पहना खास ड्रेस, जानिए किन बॉलीवुड दिग्गज अभिनेत्रियों को दिया ट्रिब्यूट
मनोरंजन

Nitanshi Goel Cannes look: कान्स डेब्यू में नितांशी गोयल ने पहना खास ड्रेस, जानिए किन बॉलीवुड दिग्गज अभिनेत्रियों को दिया ट्रिब्यूट

Tanisha Jain
|
15 May 2025 10:35 PM IST

नितांशी गोयल का कान्स लुक सोशल मीडिया पर वायरल, यूनिक सोच और सादगी ने इस लुक को बनाया और भी खास

Nitanshi Goel Cannes look: फिल्म ‘लापता लेडीज’ से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस नितांशी गोयल इन दिनों 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर छाई हुई है। अपने दूसरे लुक में नितांशी ने ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल को मिलाकर एक खास साड़ी पहनी, जो काफी चर्चा में रही। इस लुक को उन्होंने सिर्फ फैशन के तौर पर नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों को ट्रिब्यूट देने के लिए एक खास मकसद से चुना।

हेयर एक्सेसरी से दिया ट्रिब्यूट


नितांशी के इस लुक का सबसे खास हिस्सा उनकी कस्टम पर्ल हेयर एक्सेसरी रही, जिसे डिजाइनर बी अभिका ने बड़े प्यार से तैयार किया। इस एक्सेसरी में मोतियों की लटकती हुई स्ट्रैंड्स थी, जिनमें मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन जैसी महान अभिनेत्रियों की छोटी-छोटी तस्वीरें लगी थी। इस अनोखे डिजाइन ने सभी का ध्यान खींचा।

साड़ी में दिखा भारतीय ट्रेडिशन का जादू

नितांशी की साड़ी भी उतनी ही खास थी। यह एक प्री-ड्रेप साड़ी थी, जिसमें लंबा सा ट्रेल जुड़ा था। साड़ी पर नाज़ुक बो डिजाइन की कढ़ाई, 3D फूलों की सजावट और पारंपरिक रेजिस्ट-डाइंग तकनीक से बनाए गए छोटे पाइजली पैटर्न्स थे।

सिर्फ साड़ी ही नहीं, उनका ब्लाउज भी खास था। इसे हाथ से तैयार किया गया था, जिसमें मोतियों और बीड्स की खूबसूरत डिटेलिंग थी, जो पुराने जमाने के भारतीय गहनों की याद दिलाती है।

सादगी में छुपा स्टाइल

View this post on Instagram

A post shared by DD News (@ddnews_official)

नितांशी ने इस लुक को बहुत ही सादगी के साथ कैरी किया। बो शेप के छोटे-छोटे इयररिंग्स उनके आउटफिट से पूरी तरह मेल खा रहे थे, जिससे पूरे लुक में चार्म आ गया।

लोगों का दिल जीत रहा है यह लुक

नितांशी का यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग न सिर्फ उनके फैशन सेंस की तारीफ कर रहे है, बल्कि उनके इस भावुक ट्रिब्यूट को भी खूब सराह रहे है। इस अंदाज में उन्होंने न सिर्फ अपनी खूबसूरती दिखाई, बल्कि भारतीय सिनेमा और उसकी महान अदाकाराओं को दुनिया के सामने पेश किया।

Similar Posts