< Back
मनोरंजन
नेहा और रोहनप्रीत सिंह का सामने आया वेडिंग कार्ड, देखें फोटो
मनोरंजन

नेहा और रोहनप्रीत सिंह का सामने आया वेडिंग कार्ड, देखें फोटो

Swadesh Digital
|
18 Oct 2020 8:35 PM IST

नई दिल्ली। सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी का कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। अभी तक की सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए इस कार्ड में शादी की तारीख भी सामने आ गई है। खबरों के मुताबिक, नेहा और रोहनप्रीत की शादी का कार्ड एक फैन क्लब ने शेयर किया है। वेडिंग कार्ड में सारी डिटल्स दी हुई हैं। 26 अक्टूबर, 2020 को नेहा और रोहनप्रीत सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इसके साथ ही रिसेप्शन का वेन्यू पंजाब स्थित है।

कुछ दिनों पहले नेहा और रोहनप्रीत ने अपने रिलेशनशिप की बात को कन्फर्म करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी। दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपना स्टेटस कन्फर्म कर, फैन्स को खुशखबरी सुनाई थी। खबरें ऐसी भी आ रही थीं कि यह सब चीजें नेहा और रोहनप्रीत के नए गाने के लॉन्च के कारण हो रही हैं। 'नेहू द व्याह' नाम से इनका एक सॉन्ग लॉन्च हो रहा है, जिसके प्रमोशन के लिए यह चीजें की जा रही हैं। फैन्स भी दोनों की शादी की कयास लगाने लगे थे। इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स को कन्फ्यूजन भी था कि यह गाने के लॉन्च के लिए हो रहा है या फिर इनकी सच में शादी हो रही है।

अब जब शादी का कार्ड और डेट दोनों ही सामने आ चुके हैं तो लोगों को विश्वास हो गया है कि यह कोई अफवाह नहीं बल्कि सच खबर है। नेहा और रोहनप्रीत सच में शादी करने जा रहे हैं। कार्ड के मुताबिक दोनों की शादी का वेन्यू दिल्ली का है।

Similar Posts