< Back
मनोरंजन
एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर नीना गुप्ता का बड़ा खुलासा, बताया शादी ना करने की वजह
मनोरंजन

Neena Gupta: एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर नीना गुप्ता का बड़ा खुलासा, बताया शादी ना करने की वजह

Swadesh Writer
|
22 Oct 2024 8:11 PM IST

Neena Gupta: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है l इन्होंने अपने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर बड़ी बात कही है l

Neena Gupta: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज लोगों के दिलों में अलग पहचान बना ली हैं l वो अपनी ऐक्टिंग की वजह से लोगों में काफी मशहूर है l आज भले ही नीना गुप्ता को बॉलीवुड में काफी फेम मिल गया है लेकिन शुरुआती दिनों मे इन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है l काफी मेहनत के बाद नीना गुप्ता इस मुकाम तक पहुंची हैं l नीना गुप्ता काफी उम्र की भी हो गई लेकिन आज भी अपने किरदारों को ये पूरी जी जान से निभाती हैं l एक्ट्रेस के स्ट्रगल के बारे में बात करे तो नीना मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड के साथ आई थी l उनका सपना हमेशा से एक्ट्रेस बनने का ही था l लेकिन सर्वाइकल की बीमारी की वजह से उन्हें पृथ्वी थियेटर में नौकरी करना पड़ा था l उस समय मे नीना और उनके बॉयफ्रेंड दोनों नौकरी ही करते थे l

बॉयफ्रेंड से क्यों नहीं की शादी

अपनी नौकरी के बारे में बात करते हुए नीना ने बताया कि वो थियेटर में शाम के वक़्त भरता बनाती थी l जिसके बदले उनका मालिक उन्हें फ्री का खाना देती थी l और जब ब्रेक का समय होता था तो आइरिश कॉफी बनाता था l जिसके बाद दोनों आराम से घूमते थे l नीना गुप्ता ने बॉयफ्रेंड का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक दिन उनका बॉयफ्रेंड पीए हुए घर आया और मुझसे कहने लगा कि क्या मैं वेटर कि नौकरी के लिए दिल्ली से मुंबई आई हूँ l उस दिन वो मुझपर खूब चिल्लाया l और बाद में मुझसे पैसे भी मांगे l उसके बाद नीना ने कहा कि भगवान का लाख- लाख शुक्र है कि मैंने उससे कभी शादी नहीं की l

पैसे उधार नहीं रखती नीना गुप्ता

नीना गुप्ता और उनके बॉयफ्रेंड के रिश्ते खराब होने की वजह पैसा ही बन गई थी l इसीलिए नीना गुप्ता का कहना है कि वो कभी किसी का पैसा उधार नहीं रखती l क्योंकि उनका ऐसा कहना की आप चाहें जितना एक्सप्लेन करिए उसका इंतजार रह ही जाता है l हमेशा पैसों के मामले में सतर्क रहना चाहिए और इसे किसी भी तरह के रिश्ते के बीच में नहीं लाना चाहिए l

Similar Posts