< Back
मनोरंजन
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर की छापेमारी
मनोरंजन

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर की छापेमारी

Swadesh Digital
|
9 Nov 2020 2:35 PM IST

मुंबई । सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी का फिल्म स्टारों पर शिकंजा सकता जा रहा है। नशे के पदार्थों के मामलों को लेकर एनसीबी ने फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल के यहां छापेमारी की है।

आपको बता दे कि रविवार को ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक प्रसिद्ध फिल्म निमार्ता फिरोज ए. नाडियाडवाला के घर पर छापा मारा और करीब 3.59 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की। एक अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी। एनसीबी ने शहर के विभिन्न स्थानों पर और ठाणे में चलाए गए ऑपरेशन में तीन अन्य ड्रग पेडलर्स के अलावा नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से 717.1 ग्राम गांजा, 74.1 ग्राम चरस और 95.1 ग्राम एमडी जब्त किया गया, जिसकी कीमत 3.59 लाख रुपये है।

एक अन्य आरोपी वाहिद ए. कादिर शेख उर्फ सुल्तान के पास से 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया।एनसीबी अधिकारी ने कहा कि शबाना सईद का बयान दर्ज करने के बाद उसे गिऱफ्तार कर लिया गया।

Similar Posts