< Back
मनोरंजन
कॉमेडियन भारती सिंह के घर एनसीबी का छापा,ड्रग मिलने की आशंका
मनोरंजन

कॉमेडियन भारती सिंह के घर एनसीबी का छापा,ड्रग मिलने की आशंका

स्वदेश डेस्क
|
21 Nov 2020 1:00 PM IST

मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज सुबह टीवी कलाकार भारती सिंह के घर छापा मारा है। इस कार्यवाही के समय भारती सिंह व उनके पति हर्ष लिंबाचिया घर पर ही मौजूद थे। एनसीबी ने दोनों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने फिल्म जगत पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। इसी के तहत कार्यवाही करते हुए शुक्रवार की रात एनसीबी ने अंधेरी में एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है की तस्कर से की गई पूछताछ के आधार पर ये कार्यवाही की गई है। भारती के घर के साथ ही अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा में अलग अलग स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैएनसीबी द्वारा अभी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। जिससे उनके घर से कोई आपत्तिजनक पदार्थ मिला है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

एनसीबी ड्रग मामले में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती व उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक एनसीबी फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर चुकी है। फिल्म जगत में फैले ड्रग कनेक्शन को उजागर करने के लिए एनसीबी तेजी के साथ जांच-पड़ताल कर रही है।

Similar Posts