< Back
मनोरंजन
साइकिल चलाते हुए अचानक से गिरी नरगिस फाखरी, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान
मनोरंजन

साइकिल चलाते हुए अचानक से गिरी नरगिस फाखरी, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान

स्वदेश डेस्क
|
27 May 2022 4:59 PM IST

मुंबई। अपनी पहली फिल्म 'रॉकस्टार' से मशहूर होने वाली फिल्म अभिनेत्री नरगिस फाखरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह साइकिल से गिर जाती हैं। इस वीडियो को खुद नरगिस ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा की और लिखा-'जब आप गिरें तो स्माइल और स्टाइल के साथ। पर याद रखें कि हमेशा खुद को उठाकर चलते रहना है।'

वीडियो में नरगिस किसी के साथ साइकिल रेस करती दिखाई दे रही हैं। वहीं साइकिलिंग करते वक्त वीडियो के लिए पीछे मुड़कर देखती हैं, जिसकी वजह से वो आगे जाकर साइकिल से गिर जाती हैं। हालांकि बाद में नरगिस उठकर वीडियो के लिए पोज देते हुए स्माइल करती हैं।

नरगिस के इस वीडियो पर फैंस एवं सेलिब्रिटी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो नरगिस जल्द ही तेलुगु फिल्म हरि हर वीरा मल्लू में साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और निधि अग्रवाल के साथ अभिनय करती नजर आएंगी।

Similar Posts