< Back
मनोरंजन
कान्स के रेड कार्पेट पर फिर छाया नैंसी त्यागी का जलवा, अपनी बनाई ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर उतरी
मनोरंजन

Nancy Tyagi Cannes Look: कान्स के रेड कार्पेट पर फिर छाया नैंसी त्यागी का जलवा, अपनी बनाई ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर उतरी

Tanisha Jain
|
17 May 2025 3:33 PM IST

कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नैंसी ने फिर बिखेरा जादू, लाइट ब्लू कलर की ड्रेस में बटोरी लाइमलाटर, फैंस कर रहे तारीफ

Nancy Tyagi Cannes Look: दिल्ली की नैंसी त्यागी ने एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने फैशन सेंस से सबका ध्यान खींच लिया। रेड कार्पेट पर उनका लुक न सिर्फ बेहद खूबसूरत था, बल्कि इसलिए भी खास रहा क्योंकि उन्होंने अपनी ड्रेस खुद डिजाइन की थी। लगातार दूसरी बार कान्स के रेड कार्पेट पर कदम रखकर नैंसी ने ये साबित कर दिया कि अगर जुनून और मेहनत हो, तो कोई भी आप को रोक नहीं सकता।

नैंसी त्यागी का रेड कार्पेट लुक


इस बार नैंसी ने लाइट ब्लू कलर का एक बेहद शानदार गाउन पहना, जिसे उन्होंने खुद डिजाइन किया था। इस कस्टम गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन, चमकदार सीक्विन से सजी हुई कोर्सेट स्टाइल की चोली और मल्टी-लेयर ट्यूल स्कर्ट शामिल थी। खास बात यह रही कि गाउन के निचले हिस्से में बने गुलाब के फूलों ने पूरे आउटफिट को एक रॉयल टच दिया।

नैंसी ने अपने लुक को स्टेटमेंट ज्वेलरी, स्लीक सेंटर-पार्टेड ट्विस्टेड बन और यूनिक नेल आर्ट के साथ कम्प्लीट किया। उनका मेकअप भी उतना ही शानदार था। सिल्वर स्मोकी आइज, विंग्ड आईलाइनर और ब्राउन लिप शेड ने उनके लुक को और भी निखार दिया।

फैंस के साथ साझा की खुशी

View this post on Instagram

A post shared by Nancy Tyagi (@nancytyagi___)

नैंसी ने अपने इस खास पल को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया और एक इमोशनल कैप्शन लिखा, “फिर से कान्स, फिर से रेड कार्पेट। कभी सोचा नहीं था, यह सफर इतना खूबसूरत होगा। उन सभी का दिल से शुक्रिया, जो इस यात्रा में साथ है।” उनका यह पोस्ट फैंस के बीच वायरल हो गया और सभी उनके टैलेंट की तारीफ कर रहा है।

पिछले साल कान्स में किया था डेब्यू


पिछले साल नैंसी ने कान्स में अपना डेब्यू किया था और तब भी उन्होंने खुद से तैयार किया हुआ गुलाबी गाउन पहना था। उस गाउन को बनाने में उन्हें 30 दिन लगे थे, जिसमें 1000 मीटर कपड़ा इस्तेमाल हुआ था और उसका वजन 20 किलो से ज्यादा था। उस समय भी उनका लुक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था और सभी ने उनकी मेहनत और क्रिएटिविटी को सलाम किया था।

नैंसी त्यागी की यह कहानी सिर्फ फैशन की नहीं, बल्कि एक साधारण लड़की के असाधारण सपनों की है। जो बिना किसी बड़े ब्रांड या डिजाइनर की मदद के, वह अपने टैलेंट से दुनिया के सबसे बड़े फैशन प्लेटफॉर्म पर छाई है।

Similar Posts