< Back
मनोरंजन
Gadar 2 में नाना पाटेकर की एंट्री, इस...दमदार भूमिका में आएंगे नजर
मनोरंजन

Gadar 2 में नाना पाटेकर की एंट्री, इस...दमदार भूमिका में आएंगे नजर

स्वदेश डेस्क
|
3 July 2023 7:12 PM IST

22 साल बाद सनी देओल और अमीषा पटेल को फिल्म ‘गदर-2’ देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं

मुंबई। सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर-2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन अब यह बात सामने आई है कि सकीना और तारा सिंह की प्रेम कहानी में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर की एंट्री होगी। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस बारे में ट्वीट कर फैंस को ये खुशखबरी दी।

फिल्म ‘गदर-2’ में नाना पाटेकर का कोई रोल नहीं है, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए आवाज दी है। फिल्म की शुरुआत नाना पाटेकर की दमदार आवाज से होगी। तरण आदर्श ने इस बारे में ट्वीट किया है, जिसमें नाना पाटेकर डबिंग करते नजर आ रहे हैं। इस ट्वीट में तरण ने लिखा है कि, “नाना पाटेकर ने फिल्म ‘गदर-2’ के लिए अपनी आवाज दी है। फिल्म की शुरुआत में नाना पाटेकर की आवाज में फिल्म के बारे में जानकारी दी जाएगी।

ओम पुरी ने आवाज दी थी

इससे पहले 2001 में फिल्म ‘गदर’ में अभिनेता ओम पुरी ने आवाज दी थी, लेकिन चूंकि ओम पुरी अब जीवित नहीं हैं, इसलिए फिल्म ‘गदर-2’ नाना पाटेकर की दमदार आवाज के साथ शुरू होने जा रही है। 22 साल बाद सनी देओल और अमीषा पटेल को फिल्म ‘गदर-2’ देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीजर और पहला गाना रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से तूफानी प्रतिक्रिया मिली। अब इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा, इस पर दर्शकों की नजरें टिकने लगी हैं।

Similar Posts