< Back
मनोरंजन
नए शक्तिमान टीजर से फैंस हुए निराश, जानिए क्या हुए पांच बड़े बदलाव
मनोरंजन

Shaktiman Teaser: नए शक्तिमान टीजर से फैंस हुए निराश, जानिए क्या हुए पांच बड़े बदलाव

Swadesh Writer
|
12 Nov 2024 8:48 PM IST

Shaktiman Teaser: ऐक्टर मुकेश खन्ना ने नए शक्तिमान रिलीज करने की घोषणा की है l

Shaktiman Teaser: टीवी का सबसे मशहूर शो शक्तिमान को शायद ही किसी ने न देखा हो l एक समय था जब टीवी की दुनिया मे शक्तिमान का कोई तोड़ नहीं था l इस शो में मुख्य किरदार के रूप में रहे मुकेश खन्ना को भी लोगों मे बहुत प्यार दिया था l उन्होंने इस शो में अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी l लेकिन पिछले कई सालों से ये शो टीवी पर देखने को नहीं मिला था l पर अब इस शो के मुख्य किरदार रहे मुकेश खन्ना ने नए शक्तिमान की घोषणा कर दी है l जिसको सुनकर फैंस बहुत खुश हुए हैं l पर इस नए शक्तिमान के पहले एपिसोड से फैंस काफी नाराज हुए हैं l क्योंकि इसमें बड़े बदलाव किए गए हैं l जानें क्या है वो l

डायलॉग की जगह गाने को मिली जगह

इस बार के शक्तिमान में कुछ बदलाव की वजह से लोगों को ये कम पसंद आ रहा है l सबको पता है कि पहले के शक्तिमान में ‘अंधेरा तो हर किसी के अंदर होता है, पर उससे हर कोई हरा नहीं सकता, जब सही रास्ता ढूंढो, तो अंधेरा अपने आप दूर हो जाएगा’ जैसे डायलॉग शक्तिमान बोलता था l लेकिन इस नए शक्तिमान में वो बच्चों के साथ गाना गाते हुए और क्विज खेलते हुए नज़र आ रहा है l

पुरानी टीम का गायब होना

शक्तिमान की जान मुकेश खन्ना ही थे लेकिन लोगों पुरानी किरदार ही इस शो के लिए सबसे बेहतरीन लगते थे l और इस नए शक्तिमान में सिर्फ मुकेश खन्ना ही नज़र आ रहे हैं l इसमें न गीता बनीं वैष्णवी मैक्डोनाल्ड हैं, न ही तमराज किल्विष बने सुरेंद्र पाल दिखाई दे रहें हैं l

पूरी कहानी है गायब

पुरानी शक्तिमान की अगर बात करे तो उसमे नई नई तरह की कहानी देखने को मिलती थी l जिसमें हीरो, हीरोइन और विलेन तीनों होते थे l लेकिन इस नए शक्तिमान में सब कुछ एक ट्यूटोरियल वीडियो लग रहा है l

शक्तिमान का काम लोगों को नहीं आया पसंद

पिछले के शक्तिमान में एक गाने के साथ शक्ति शक्ति शक्तिमान कहते हुए वो दुनिया को बुराई से बचाता था लेकिन इस नए शक्तिमान में ऐसा कुछ नहीं है l नए शक्तिमान में वो बच्चों को अच्छाई के पाठ पढ़ा रहा है l इसको देखकर लोग ऐसा कह रहे की इसमें शक्तिमान एक टीचर बन गया है l

मुकेश खन्ना के यूट्यूब पर होगा टेलीकास्ट

मुकेश खन्ना द्वारा बनाया जा रहा नया शक्तिमान टीवी पर नहीं आएगा बल्कि ये मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर दिखाया जाएगा l और इसे 10 मिनट के वीडियो के फॉर्मेट में दिखाया जाएगा l

Similar Posts