< Back
मनोरंजन
बॉडी शेमिंग करने पर बुरी फंसी मृणाल ठाकुर, बिपाशा बसु ने दिया करारा जवाब, लड़कियों से की खास अपील
मनोरंजन

Bipasa Basu: बॉडी शेमिंग करने पर बुरी फंसी मृणाल ठाकुर, बिपाशा बसु ने दिया करारा जवाब, लड़कियों से की खास अपील

Tanisha Jain
|
13 Aug 2025 5:40 PM IST

Bipasa Basu: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों एक पुराने वीडियो को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है। इस क्लिप में मृणाल, मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बसु से अपनी तुलना करते हुए दावा करती नजर आती है कि वह उनसे ज्यादा बेहतर है। इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

यह वीडियो उनके टीवी शो कुमकुम भाग्य के दिनों का है, जहां वह अपने को-स्टार अर्जित तनेजा से मजाक में कहती हैं कि अगर उन्हें टोन्ड लड़कियां पसंद हैं, तो बिपाशा से शादी कर लें। अर्जित के बिपाशा की तारीफ करने पर मृणाल पलटकर कहती है, “मैं बिपाशा से लाख गुना अच्छी हूं।”

जैसे ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, मृणाल पर घमंड, ईर्ष्या और बॉडी शेमिंग के आरोप लगने लगे। कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि एक नए कलाकार को इस तरह दिग्गज एक्ट्रेस की तुलना में खुद को बेहतर बताना शोभा नहीं देता। एक यूजर ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा, “आप बिपाशा की आधी भी नहीं है।”


अब इस पूरे विवाद पर बिपाशा बसु ने भी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक मजबूत संदेश दिया, जिसमें लिखा,"अपनी मसल्स बनाइए, खूबसूरत महिलाओं! हमें मजबूत होना चाहिए। मसल्स से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लंबे समय तक अच्छा रहता है। यह पुरानी सोच तोड़िए कि महिलाएं मजबूत या फिट नहीं दिखनी चाहिए।"

बिपाशा का यह पोस्ट भले ही सीधे मृणाल का नाम न ले, लेकिन फैंस इसे उनके लिए करारा जवाब मान रहे है।

बिपाशा बसु का करियर अजनबी, राज, जिस्म और रेस जैसी हिट फिल्मों से जुड़ा है। वह इंडस्ट्री में फिटनेस और बोल्डनेस की आइकन मानी जाती है। ऐसे में मृणाल का पुराना बयान फैंस के गले नहीं उतरा।

View this post on Instagram

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

वहीं, मृणाल इन दिनों अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर भी सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने अजय देवगन के साथ काम किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा, उनका नाम साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ भी जोड़ा जा रहा है, हालांकि उन्होंने इसे महज अफवाह बताया है।

फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मृणाल ठाकुर जल्द ही है जवानी तो इश्क होना है, तुम हो तो और पूजा मेरी जान जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली है।

Similar Posts