< Back
मनोरंजन
मिस वर्ल्ड का फाइनल आज हैदराबाद में, बॉलीवुड सितारे देंगे धमाकेदार परफॉर्मेस; सोनू सूद का होगा सम्मान
मनोरंजन

Miss World 2025: मिस वर्ल्ड का फाइनल आज हैदराबाद में, बॉलीवुड सितारे देंगे धमाकेदार परफॉर्मेस; सोनू सूद का होगा सम्मान

Tanisha Jain
|
31 May 2025 3:30 PM IST

Miss World 2025: भारत के हैदराबाद में चल रही 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। 31 मई को इसका ग्रैंड फिनाले हाईटेक एग्जिबिशन सेंटर में बड़े ही भव्य और शानदार अंदाज में आयोजित किया जाएगा। दुनिया भर से आई 108 कॉन्टेस्टेंट्स की मौजूदगी इस इवेंट को और भी खास बना रही है। तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सितारों की धमाकेदार परफॉर्मेस और खास मेहमानों की मौजूदगी इस शाम को यादगार बनाने वाली है।

View this post on Instagram

A post shared by Miss World (@missworld)

इस कार्यक्रम को मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफनी डेल वैले और भारत के फेमस होस्ट सचिन कुंभार मिलकर होस्ट करेंगे।

ईशान खट्टर और जैकलीन फर्नाडीज की खास परफॉर्मेस


फिनाले में बॉलीवुड सितारे ईशान खट्टर और जैकलीन फर्नाडीज स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेस देंगे। इनके साथ मिस वर्ल्ड 2017 और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी खास मेहमान के तौर पर शामिल होंगी।

3500 लोग होंगे इवेंट का हिस्सा


इस बड़े इवेंट में दुनिया भर से आई 108 कंटेस्टेंट हिस्सा ले रही है। साथ ही इस कार्यक्रम में करीब 3500 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री समेत कई खास मेहमान भी इस खास मौके पर मौजूद रहेंगे।

सोनू सूद को मिलेगा अवॉर्ड


अभिनेता सोनू सूद को उनके सामाजिक कार्यो के लिए 'मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा। वे इस इवेंट के जज पैनल में भी शामिल होंगे। उनके साथ जूरी पैनल में सोशल वर्कर सुधा रेड्डी और मिस इंग्लैंड 2014 डॉ. कैरीना टरेल भी मौजूद होंगी। जूरी पैनल की अध्यक्षता मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मोर्ले करेंगी, साथ ही वे 72वीं मिस वर्ल्ड विजेता की घोषणा भी करेंगी।



Similar Posts