< Back
मनोरंजन
‘मेट्रो इन दिनों’ ने पहले दिन किया निराश, बॉक्स ऑफिस पर रही फीकी शुरुआत
मनोरंजन

Metro In Dino Box Office Collection Day 1: ‘मेट्रो इन दिनों’ ने पहले दिन किया निराश, बॉक्स ऑफिस पर रही फीकी शुरुआत

Tanisha Jain
|
4 July 2025 11:22 PM IST

‘मेट्रो इन दिनों’ ने धीमी शुरुआत की, लेकिन दमदार स्टारकास्ट और संवेदनशील कहानी के चलते आगे बेहतर कमाई की उम्मीद

Metro In Dino Box Office Collection Day 1: अनुराग बसु की नई फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कई बड़े सितारों से सजी इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उम्मीदें थी। लेकिन पहले दिन का कलेक्शन थोड़ा निराश करने वाला रहा।

पहले दिन की कमाई कितनी रही?


ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन लगभग 2.63 करोड़ रुपये की कमाई की। कुछ अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार रात 10:35 बजे तक फिल्म का कलेक्शन 3.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, हालांकि ये आंकड़ा अंतिम नहीं है।

क्या है फिल्म का बजट?


रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट करीब 85 से 100 करोड़ रुपये के बीच है। इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म की ओपनिंग कमजोर रही। माना जाता है कि अगर कोई फिल्म पहले दिन अपने बजट का 10% कमा लेती है, तो शुरुआत औसत मानी जाती है। लेकिन ‘मेट्रो इन दिनों’ इससे भी नीचे रही।

क्यों नहीं चला शुरुआती जादू?


फिल्म के कमजोर ओपनिंग की एक वजह ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ जैसी हॉलीवुड फिल्म की रिलीज और आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ जैसी दूसरी बड़ी फिल्मों का पहले से थिएटर में होना भी बताया जा रहा है।

क्या है फिल्म की खासियत?


‘मेट्रो इन दिनों’ साल 2007 में आई ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ का सीक्वल मानी जा रही है। फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी शानदार कास्टिंग और बेहतरीन अभिनय है। फिल्म का असली हीरो अनुराग बसु का निर्देशन है। उन्होंने आम जिंदगी की कहानियों को सेंसिटिव तरीके से पेश करते हुए हर रिश्ते की परत को खूबसूरती से खोला है।

पहले दिन की कमाई थोड़ी धीमी जरूर है, लेकिन वीकेंड और वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म की किस्मत बदल भी सकती है। अब देखना होगा कि दर्शकों का प्यार अगले कुछ दिनों में फिल्म को कितना फायदा पहुंचाता है।

Similar Posts