< Back
मनोरंजन
मनोरंजन

Metro in Dino: जिंदगी के फलसफों से भरी मेट्रो इन दिनों का ट्रेलर हुआ आउट, फैंस को याद आई 2007 की यह फिल्म

Deepika Pal
|
4 Jun 2025 8:56 PM IST

हाल ही में अपकमिंग फिल्म मेट्रो इन दिनों का ट्रेलर जारी किया गया है। जिसमें बॉलीवुड के कई बेहतरीन सितारे नजक आ रहे है।

Metro In Dino Trailer: फिल्मों के सीक्वल तो बनते ही रहते है हाल ही में अपकमिंग फिल्म मेट्रो इन दिनों का ट्रेलर जारी किया गया है। जिसमें बॉलीवुड के कई बेहतरीन सितारे नजक आ रहे है। यह फिल्म साल 2007 में आई फिल्म लाइफ इन मेट्रो का सीक्वल मानी जा रही है। ट्रेलर में चार अलग-अलग प्रेम कहानियां और म्यूजिक का जादू फैंस को एक्साइटेड कर रहा है। बताते चलें कि, यह फिल्म जुलाई में रिलीज होगी।

जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर

हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में बेहतरीन कहानियां नजर आ रही है। दरअसल 3 मिनट 17 सेकंड का ‘मेट्रो इन दिनों’ का ट्रेलर अरिजीत सिंह के मधुर गाने से शुरू होता है, जो दर्शकों को बांध लेता है। ट्रेलर में एक ही शहर की चार प्रेम कहानियां दिखाई गई हैं, जो प्यार, तकरार और जिंदगी के फलसफों से भरी हैं। फिल्म में रोमांटिक , हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ गहरे डायलॉग भी नजर आ रहे है। ट्रेलर में दिखी कहानियां टूटे दिलों और नई शुरुआतों की उलझन को दर्शाती हैं। फिल्म देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक है तो वहीं पर फिल्म में अरिजीत सिंह के गाने भी है। बता दें कि, फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता शामिल हैं।

लाइफ इन मेट्रो थी दमदार फिल्म

आपको बताते चलें कि, साल 2007 में आई फिल्म लाइफ इन मेट्रो एक दमदार फिल्म थी जिसमें कहानी के साथ ही गानों ने फिल्म को सुपरहिट बनाया था। ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के सुपरहिट गाने जैसे ‘इन दिनों’ और ‘अलविदा’ आज भी फैंस की प्लेलिस्ट में हैं। ‘मेट्रो इन दिनों’ में प्रीतम का म्यूजिक और अरिजीत सिंह की आवाज फिर से जादू बिखेरने को तैयार है।


Similar Posts