< Back
मनोरंजन
मप्र का गौरव: गुना के युवा फिल्म डायरेक्टर माही दुबे IFFI-56 में होंगे विशेष अतिथि
मनोरंजन

मप्र का गौरव: गुना के युवा फिल्म डायरेक्टर माही दुबे IFFI-56 में होंगे विशेष अतिथि

Swadesh Bhopal
|
19 Nov 2025 12:33 PM IST

गुना के युवा फिल्म निर्देशक माही दुबे एक बार फिर मध्य प्रदेश का नाम रोशन करने जा रहे हैं। इस बार वे ऐसे मंच पर पहुंच रहे हैं, जहां पहुंचने का सपना हर फिल्ममेकर देखता है भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI)। फिल्मों से प्यार करने वाले हर व्यक्ति के लिए IFFI सिर्फ एक फेस्टिवल नहीं, बल्कि रचनात्मकता का सबसे बड़ा उत्सव है। इसी उत्सव में इस बार गुना के माही दुबे को भारत सरकार ने स्पेशल इनवाइटी के रूप में आमंत्रित किया है। यह वही मंच है जहाँ 81 देशों की चुनिंदा फिल्में और दुनिया भर के नामी फिल्मकार एक साथ दिखाई देते हैं।

युवा निर्देशक माही दुबे का चयन क्यों खास है?

माही दुबे का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं। गुना में जन्मे माही फिल्म निर्देशन, एडिटिंग और सिनेमा-लेखन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। वे फीचर फिल्म ‘टिकिट एक संघर्ष’ का निर्देशन कर चुके हैं, और Awe (2021), Ultimate Invasion (2022), Hollywood Laundromat (2024) जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में एडिटिंग कर अपना कौशल दिखा चुके हैं। हाल ही में ‘नागरिक कर्तव्य’ पर बनाई उनकी शॉर्टफिल्म को कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जिससे उनकी फिल्मों की सामाजिक संवेदनशीलता भी झलकती है।

IFFI-56: इस बार क्या होगा खास?

20 से 28 नवंबर तक गोवा में होने वाला 56वां IFFI हर साल की तरह भव्य होगा। दुनिया भर की 240+ फिल्में, जापान कंट्री ऑफ फोकस होगा। स्पेन Partner कंट्री और ऑस्ट्रेलिया Spotlight कंट्री है। 81 देशों की 240 से अधिक फिल्में, जिनमें 13 विश्व प्रीमियर और 44 एशिया प्रीमियर शामिल हैं। यहां दुनिया भर के फिल्मकारों का मिलना-जुलना, प्रोड्यूसर्स मार्केट, फिल्म बाज़ार और को-प्रोडक्शन मंच फिल्म उद्योग के लिए नए द्वार खोलते हैं।




रेड कार्पेट, फिएस्टा और मास्टरक्लासः क्यों IFFI इतना खास है?

IFFI सिर्फ फिल्मों का महोत्सव नहीं, यह क्रिएटिव दिमागों का संगम है।

  • Met Gala जैसे आकर्षक रेड कार्पेट लुक्स
  • समुद्र किनारे होने वाली बीच पार्टियां
  • शीर्ष फिल्मकारों की मास्टरक्लास
  • इंटरैक्टिव सेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • और गोवा सरकार की ओर से विशेष ऑफिशियल पार्टी

इन सबके बीच माही दुबे का स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल होना मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय सिनेमा के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। उम्मीद जताई कि माही का यह सफर आने वाले समय में मध्य प्रदेश के उभरते फिल्मकारों के लिए प्रेरणा बनेगा।

Similar Posts