< Back
मनोरंजन
माधुरी दीक्षित के लिए पति श्रीराम ने कुकिंग कर क्या बनाया, जानें
मनोरंजन

माधुरी दीक्षित के लिए पति श्रीराम ने कुकिंग कर क्या बनाया, जानें

Swadesh Digital
|
19 Nov 2020 3:04 PM IST

नई दिल्ली। माधुरी दीक्षित अपने यू-ट्यूब चैनल पर मोदक से साबुदाना खिचड़ी तक के कुकिंग वीडियो शेयर किए हैं। अब नए वीडियो में एक्ट्रेस पति डॉ. श्रीराम नेने संग कांदा पोहा बनाते हुए नजर आ रही हैं। माधुरी दीक्षित ने इस कुकिंग वीडियो का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

श्रीराम नेने मराठी में कहते हैं, 'कांदा पोहा उनकी दादी का फेवरेट था और वह घर पर अक्सर ब्रेकफास्ट में इसे बनाती थीं।' माधुरी दीक्षित कहती हैं कि उनकी मां की आंटी बेस्ट कांदा पोहा बनाती हैं और घर पर जब भी डिश बनती हैं तो उन्हें याद किया जाता है। माधुरी आगे कहती हैं कि कांदा पोहा हर महाराष्ट्रीयन के घर बनता है। उन्होंने कहा, 'हमारे घर में भी उतना ही बनता है क्योंकि हम सबको ही पसंद है।'

बीते महीने माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने ने 21वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। एनिवर्सरी की तस्वीरों को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने कैप्शन लिखा था- 'आज एक नए साल की शुरुआत, मेरे सपनों के राजकुमार के साथ। हम दोनों बिल्कुल अलग हैं और खुशनसीब हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो। शादी की सालगिराह मुबारक हो।'

श्रीराम नेने ने एक थ्रो बैक फोटो शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित के लिए लिखा था- '21 साल पहले, मैंने अपना जीवनसाथी पाया और हमने अपनी जर्नी एक साथ शुरू की। हर दिन शानदार है। 21वीं सालगिराह मुबारक हो।'


Similar Posts