< Back
मनोरंजन
लाइकी ने मिस लाइकी 2020 के लिए अग्रणी ब्रैंड्स के साथ मिलाया हाथ
मनोरंजन

लाइकी ने मिस लाइकी 2020 के लिए अग्रणी ब्रैंड्स के साथ मिलाया हाथ

स्वदेश डेस्क
|
26 Jun 2020 7:01 PM IST

नई दिल्‍ली। सिंगापुर स्थित बिगो टैक्‍नौलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्‍लेटफार्म लाइकी ने अपने मंच से जुड़ी महिला क्रिएटर्स के लिए एक अनूठा डिजिटल टैलेन्‍ट पेजेंट – मिस लाइकी 2020 लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इसके तहत्, क्रिएटर्स को अलग-अलग चरणों में प्रतिस्‍पर्धा में उतरना होगा और इनके आधार पर पेजेन्‍ट की खिताबी विजेता का चयन किया जाएगा। मिस लाइकी 2020 के इस सफर में जाने माने ब्‍यूटी एवं कॉस्‍मेटिक्‍स निर्माता शुगर कॉस्‍मेटिक्‍स स्‍पेशल पार्टनर तथा लोकप्रिय रेडियो नेटवर्क बिग एफएम मीडिया पार्टनर के तौर पर जुड़ चुके हैं।

शुगर कॉस्‍मेटिक्‍स इस पेजेंट को ऐसे आयोजन के तौर पर देखते हैं जो युवा प्रतिभाशाली महिलाओं को अपने कौशल प्रदर्शित करने तथा इसके जरिए प्रसिद्धि हासिल करने के बराबरी के अवसर उपलब्‍ध करा रहा है। शुगर कॉस्‍मेटिक्‍स की कन्‍टेंट मार्केटिंग प्रमुख रेशा जैन ने कहा, ''हमने इस इवेंट के लिए लाइकी के साथ नाता जोड़ा है क्‍योंकि इसका थीम हमारी उस प्रोडक्‍ट रेंज से मेल खाता है जो आज के दौर की।

Similar Posts