< Back
मनोरंजन
कृति सेनन फिल्म गणपत के लिए बहा रही है पसीना, वर्कआउट का वीडियो आया सामने
मनोरंजन

कृति सेनन फिल्म गणपत के लिए बहा रही है पसीना, वर्कआउट का वीडियो आया सामने

स्वदेश डेस्क
|
23 Sept 2021 1:42 PM IST

हीरोपंती के बाद टाइगर श्रॉफ के साथ दूसरी फिल्म

मुंबई। कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गणपत' के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वर्कआउट करती हुईं दिखाई दे रही हैं।वहीं वीडियो के खत्म होने पर एक्ट्रेस के सिग्नेचर भी देखने को मिलते हैं, जो इस वीडियो को और भी खूबसूरत बना रहा है।


कृति सेनन जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेगी। फिल्म में कृति भी एक्शन करते हुए नजर आयेंगी। इस फिल्म में वह अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ लीड रोल में नजर आयेंगी। यह दूसरा मौका है जब कृति सेनन टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आयेंगी। इससे पहले दोनों साल 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' में साथ नजर आएंगे। हीरोपंती दोनों की बॉलीवुड में डेब्यू थी। इस फिल्म की सफलता के साथ ही दोनों एक बार फिर से फिल्म 'गणपत' में स्क्रीन शेयर करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत' दो भागों में बनाई जाएगी। इस फिल्म को जैकी भगनानी, वासु भगनानी और दीपशिखा देशमुख संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे, जबकि फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर,2022 को रिलीज होगी।

Similar Posts