< Back
मनोरंजन
कियारा आडवाणी ने बेटी संग मनाया पहला बर्थडे; शेयर की क्यूट फोटो; बोली - बेहद खास दिन
मनोरंजन

Kiara Advani: कियारा आडवाणी ने बेटी संग मनाया पहला बर्थडे; शेयर की क्यूट फोटो; बोली - बेहद खास दिन

Tanisha Jain
|
1 Aug 2025 5:36 PM IST

मां बनने के बाद कियारा आडवाणी ने मनाया पहला बर्थडे, शेयर की क्यूट केक फोटो और लिखा- सबसे खास दिन

Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 31 जुलाई को अपना 34वां जन्मदिन मनाया। यह बर्थडे उनके लिए बेहद खास रहा क्योंकि यह उनकी बेटी के जन्म के बाद पहला जन्मदिन था। कियारा ने सोशल मीडिया पर अपने सेलिब्रेशन की झलक दिखाई, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।

परिवार संग किया सेलिब्रेशन


कियारा ने इस खास मौके पर अपना बर्थडे पति सिद्धार्थ मल्होत्रा, अपनी बेटी और माता-पिता के साथ सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर केक की एक प्यारी फोटो शेयर की, जिसमें एक मां अपने बच्चे को गोद में लिए नजर आ रही है। केक पर लिखा, “हैप्पी बर्थडे की. वंडरफुल मामा।”

कियारा का दिल छू लेने वाला पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

पोस्ट शेयर करते हुए कियारा ने लिखा, “ये जन्मदिन मेरे लिए सबसे खास रहा। मेरी जिंदगी के सबसे प्यारे लोग मेरी बेटी, मेरे पति और मेरे माता-पिता मेरे साथ थे। हमारे दोनों गाने बार-बार बज रहे थे, जिससे यह पल और भी खूबसूरत बन गया। मैं खुद को बेहद आभारी और धन्य महसूस कर रही हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद।”

View this post on Instagram

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 15 जुलाई को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बेटी के जन्म की खुशी फैंस के साथ साझा की थी। तब से कियारा और सिद्धार्थ को लगातार बधाइयाँ मिल रही है।

कियारा का वर्क फ्रंट

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आने वाली हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में कियारा के साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में है।

Similar Posts