< Back
मनोरंजन
खुदा हाफिज बनी विद्युत जामवाल की सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी
मनोरंजन

'खुदा हाफिज' बनी विद्युत जामवाल की सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी

Swadesh Digital
|
26 Aug 2020 10:24 AM IST

नई दिल्ली। फिल्म खुदा हाफिज 14 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज हुई। इस फिल्म को फैन्स ने काफी पसंद किया है। यह फिल्म विद्युत जामवाल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली मूवी बन गई है। ऐक्शन सीक्वेंस एवं मार्शल आर्ट्स के लिए मशहूर विद्युत जामवाल ने 'खुदा हाफिज' में अपना नरम पक्ष दिखाया है। दर्शकों को उनकी यह शक्तिशाली परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई।

विद्युत जमवाल ने कहा, 'दर्शकों खासकर भारत में जामवालियंस की इतनी अच्छी प्रतिक्रिया देखकर मैं बहुत उत्साहित हूं। 'खुदा हाफिज' मेरी सबसे बड़ी ओपनिंग्स में से एक है और यह सफलता उनके निरंतर सहयोग व सराहना के बिना संभव नहीं थी। इसके लिए मैं उनका आभारी रहूंगा। समीर का किरदार मेरे लिए दिलचस्प व चुनौतीपूर्ण था। साथ ही मुझे इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला। इसने मुझे अपना टैलंट निखारने का मौका दिया।'

Similar Posts