< Back
मनोरंजन
ग्वालियर के कार्तिक आर्यन के हाथों से निकली एक और फिल्म
मनोरंजन

ग्वालियर के कार्तिक आर्यन के हाथों से निकली एक और फिल्म

स्वदेश डेस्क
|
27 May 2021 7:41 PM IST

मुंबई।फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन के हाथ से एक-एक कर फ़िल्में निकलती जा रहीं है। करण जौहर की दोस्ताना 2 के बाद अब शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेडचिलीज की फिल्म सुपरहीरो से बाहर हो गए है। इस फिल्म के लिए उन्हें साइनिंग अमाउंट भी मिल गया था लेकिन तकनीकी टकराव के चलते उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी।

बताया जा रहा है वसन बाला की इस फिल्म को अजय बहल निर्देशित कर रहे थे। हालाँकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी। कार्तिक ने इस फिल्म को करने के लिए सहमति दे दी थी।इस फिल्म के निर्माण से जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई थी। लेकिन कार्तिक फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्माण में तकनिकी बदलाव की मांग करने लगे। वसन बाला और कार्तिक के बीच सहमति ना बनने के बाद अभिनेता ने साइनिंग अमाउंट लौटाते हुए फिल्म को करने से मना कर दिया। इस फिल्म में कार्तिक के अपॉजिट कटरीना कैफ थी।

Similar Posts