< Back
मनोरंजन
पाकिस्तानी इवेंट को लेकर उठे विवाद पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सच सामने आना जरूरी था
मनोरंजन

Kartik Aryan: पाकिस्तानी इवेंट को लेकर उठे विवाद पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सच सामने आना जरूरी था

Tanisha Jain
|
3 Aug 2025 5:06 PM IST

पाकिस्तानी इवेंट में शामिल होने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं

Kartik Aryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही में एक विवाद में फंस गए जब खबरें आईं कि वह अमेरिका के ह्यूस्टन में होने वाले एक पाकिस्तानी रेस्तरां द्वारा आयोजित इवेंट ‘आजादी उत्सव’ में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने वाले है। इस पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने उन्हें चेतावनी देते हुए पत्र लिखा।

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

खबरें सामने आने के बाद कार्तिक आर्यन की टीम ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर साफ किया कि एक्टर का इस इवेंट से कोई संबंध नहीं है। टीम ने कहा,“कार्तिक आर्यन किसी भी तरह से इस इवेंट से जुड़े नहीं है। उन्होंने कभी इसमें शामिल होने की कोई घोषणा नहीं की है। हमने आयोजकों से संपर्क किया है और उनके नाम व तस्वीर वाले सभी पोस्टर हटाने का अनुरोध किया है।”

FWICE ने अपने पत्र में लिखा था कि 15 अगस्त 2025 को ह्यूस्टन में होने वाले इस इवेंट में कार्तिक आर्यन को चीफ गेस्ट के तौर पर दिखाया गया है। लेकिन यह कार्यक्रम एक पाकिस्तानी रेस्तरां ‘आगाज रेस्तरां एंड कैटरिंग’ द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसके मालिक शौकत मारेडिया है।

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

FWICE ने कहा कि हो सकता है कार्तिक को आयोजकों की जानकारी न हो, लेकिन अगर वे जानबूझकर इस इवेंट से जुड़े हैं तो यह चिंता का विषय है।

वर्कफ्रंट पर कार्तिक आर्यन हाल ही में ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आए थे। दिवाली पर उनकी एक रोमांटिक फिल्म रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला लीड रोल में होंगी। इसके अलावा, वे अनन्या पांडे संग ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में दिखाई देंगे, जो 13 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। वहीं, करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘नागजिला’ में कार्तिक इच्छाधारी नाग की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Similar Posts