
Sunjay Kapur Prayer Meet: एक्स हसबैंड संजय कपूर की प्रार्थना सभा में बच्चों संग पहुंची करिश्मा कपूर, करीना-सैफ भी रहे साथ
|Sunjay Kapur Prayer Meet: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 19 जून को दिल्ली में हुआ, जिसमे करिश्मा अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान के साथ शामिल हुई।
उनके साथ करीना कपूर और सैफ अली खान भी मौजूद रहे। लोधी रोड श्मशान घाट पर हुए अंतिम संस्कार के दौरान करिश्मा भावुक नजर आई। कुछ तस्वीरों में वे अपने बेटे को गले लगाकर सांत्वना देती दिखी, जबकि करीना और सैफ भी परिवार के साथ मजबूती से खड़े नजर आए।

अब 22 जून, रविवार को नई दिल्ली के ताज पैलेस के दरबार हॉल में उनकी प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जहां करिश्मा एक बार फिर बच्चों के साथ नजर आई। इस दुख की घड़ी में उनकी बहन करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी उनके साथ मौजूद रहे।
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 2003 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे है बेटी समायरा और बेटा कियान। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला और 2016 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी करिश्मा को मिली थी, लेकिन वह कई बार संजय से जुड़ी पारिवारिक आयोजनों में बच्चों के साथ जाती रही है।

तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी की थी। प्रिया की पहली शादी से एक बेटी सफीरा है, जबकि संजय और प्रिया के बेटे का नाम अजारियस है। इससे पहले संजय कपूर की शादी नंदिता महतानी से भी हुई थी, लेकिन उस रिश्ते से कोई संतान नहीं थी।
संजय कपूर की कंपनी सोना कॉमस्टार ने उनके निधन पर आधिकारिक बयान जारी किया था, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों के नाम और 22 जून को आयोजित प्रेयर मीट की जानकारी दी गई थी।