< Back
मनोरंजन
करण जौहर का पोस्ट वायरल,  इंस्टाग्राम पर लिखा- कोई गुजर गया
मनोरंजन

करण जौहर का पोस्ट वायरल, इंस्टाग्राम पर लिखा- कोई गुजर गया

स्वदेश डेस्क
|
25 Aug 2021 9:32 PM IST

मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई करण जौहर निर्मित फिल्म 'शेरशाह' को जहां एक और हर तरफ से तारीफ मिल रही है। वहीं इस फिल्म की कामयाबी के बीच फिल्ममेकर करण जौहर का एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


दरअसल, करण जौहर न बुधवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है -'कोई गुज़र गया। फिर आपने अफ़सोस वाला बटन दबा दिया। वही लाइफ़ इज़ शॉर्ट (ज़िंदगी छोटी है) वाली बात हज़ारवीं बार दोहराने लगे। गिल-शिकवे मिटाने का ज़िक्र भी हुआ।फिर आपने अचानक अपने बारे में बिचिंग (बुराई) सुनी और आपने भी वही किया। बिचिंग। वाह! जनाब लोग गुज़र जाते हैं... रोज़... पर हम कौन-सा ज़िंदा हैं?'

करण जौहर का यह पोस्ट वैसे तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन फैंस को करण के इस पोस्ट की वजह साफ -साफ समझ नहीं आ रही। लेकिन कुछ फैंस करण के इस पोस्ट को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से जोड़कर देख रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर काफ़ी वक़्त तक सोशल मीडिया से दूर रहे थे। सुशांत के निधन से दुखी फैंस ने करण को जमकर ट्रोल किया था और उनपर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने जैसे आरोप भी लगाए थे। फिलहाल करण जौहर इन दिनों बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही वह फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का निर्देशन भी कर रहे हैं। बतौर निर्माता करण जौहर की कई फ़िल्में कतार में हैं, जिनमें लाइगर, सूर्यवंशी और ब्रह्मास्त्र शामिल हैं।

Similar Posts