< Back
मनोरंजन
‘कांतारा: चैप्टर 1’ का धमाकेदार पोस्टर रिलीज; ऋषभ शेट्टी बने अग्नि योद्धा, जन्मदिन पर मिला फैंस को खास तोहफा!
मनोरंजन

Kantara Chapter 1: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का धमाकेदार पोस्टर रिलीज; ऋषभ शेट्टी बने अग्नि योद्धा, जन्मदिन पर मिला फैंस को खास तोहफा!

Tanisha Jain
|
7 July 2025 2:57 PM IST

‘कांतारा: चैप्टर 1’ का नया पोस्टर रिलीज, ऋषभ शेट्टी का दमदार लुक देख फैंस हुए दीवाने, 2 अक्टूबर को होगी रिलीज।

Kantara Chapter 1: साउथ के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल यानी ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्ममेकर्स ने पोस्टर ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन के खास मौका पर रिलीज किया है।

पोस्टर में ऋषभ शेट्टी एक दमदार योद्धा के रूप में नजर आ रहे है। उनके हाथ में कुल्हाड़ी और ढाल है, और वह आग की लपटों के बीच अपने दुश्मनों से लड़ते दिख रहे है। उनके चारों तरफ तीरों की बौछार हो रही है और उनके चेहरे पर गुस्सा और जुनून साफ नजर आता है। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है।


फिल्म के निर्माताओं ने पोस्टर के साथ ऋषभ शेट्टी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी है। उन्होंने लिखा, "जहां किंवदंतियां जन्म लेती है और जंगली जानवरों की दहाड़ गूंजती है, वहां से शुरू होती है कांतारा की कहानी। ‘कांतारा: चैप्टर 1’ उस लीजेंड का प्रीक्वल है जिसने लाखों लोगों को प्रभावित किया।"

फिल्म की बात करें तो इसका लेखन और निर्देशन खुद ऋषभ शेट्टी ने किया है, जबकि इसका निर्माण विजय किरागंदूर कर रहे है। फिल्म होमबेल फिल्म्स के बैनर द्वारा बनाई जा रही है।

कब होगी फिल्म रिलीज?

View this post on Instagram

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

‘कांतारा: चैप्टर 1’ को 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म गांधी जयंती के मौके पर आएगी और मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म इंतजार करने लायक है।

सात भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म


इस बार फिल्म को और भी बड़े स्तर पर रिलीज किया जा रहा है। इसे कुल सात भाषाओं में रिलीज किया जाएगा जिनमें कन्नड़, हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु समेत अन्य दो भाषाएं भी शामिल है। मेकर्स ने इन सभी भाषाओं में फिल्म के पोस्टर भी शेयर किए है।

पहले कंतारा ने मचाई थी धूम


कांतारा 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। सिर्फ 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 309 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 400 करोड़ से भी ज्यादा हुई थी।

अब दर्शक ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से भी वैसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे है। ऋषभ शेट्टी के लुक और फिल्म के पोस्टर को देखकर यह साफ है कि यह फिल्म एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है।

Similar Posts