< Back
मनोरंजन
खुशी की खोज में निकला कालीधर, क्या नन्हे दोस्त की मदद से पूरी होगी तलाश?
मनोरंजन

Kalidhar Laapata Trailer: खुशी की खोज में निकला कालीधर, क्या नन्हे दोस्त की मदद से पूरी होगी तलाश?

Tanisha Jain
|
21 Jun 2025 7:14 PM IST

Kalidhar Laapata Trailer: अभिषेक बच्चन एक बार फिर दिल छू लेने वाली कहानी के साथ लौटे है। उनकी नई फिल्म ‘कालीधर लापता’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें एक ऐसे इंसान की कहानी दिखाई गई है जो खुशी और सुकून की तलाश में घर छोड़ देता है।

कौन है कालीधर?


फिल्म में अभिषेक बच्चन ने कालीधर नाम के एक शख्स का किरदार निभाया है, ट्रेलर में दिखाया गया है कि कालीधर अपने मन की आवाज सुनते हुए खुशी की तलाश में घर से निकल पड़ता है। उसकी तलाश के दौरान यह सामने आता है कि उसके पास मोबाइल फोन तक नहीं है, जिससे उसे ढूंढना और भी मुश्किल हो जाता है।

इस सफर में कालीधर की मुलाकात एक नन्हे दोस्त से होती है, जिसकी मासूमियत से कालीधर की सोच और नजरिया बदलने लगता है। वह जिंदगी को एक नई नजर से देखना शुरू करता है। ट्रेलर में इन दोनों के बीच का रिश्ता बहुत प्यारा दिखाया गया है।

फिल्म की रिलीज डेट?

‘कालीधर लापता’ 4 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर देखी जा सकेगी।

अभिषेक बच्चन का इमोशनल पोस्ट


ट्रेलर रिलीज करते हुए अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,“कभी-कभी जिंदगी में दूसरा मौका लेना पड़ता है, और यही वह समय होता है जब सबसे खास अनुभव और रिश्ते बनते है। जीवन का एक दिल को छूने वाला हिस्सा आपका इंतजार कर रहा है।”

दर्शकों का रिएक्शन


फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म लग रही है।” दूसरे ने लिखा, “ऐसी फिल्म बहुत समय बाद देखने को मिल रही है, अब इंतजार है इसकी रिलीज का।”

Similar Posts