< Back
मनोरंजन
कांटा लगा अब सिर्फ शेफाली के नाम, मेकर्स का फैसला; गाना हमेशा के लिए होगा रिटायर
मनोरंजन

Shefali Jariwala: 'कांटा लगा' अब सिर्फ शेफाली के नाम, मेकर्स का फैसला; गाना हमेशा के लिए होगा रिटायर

Tanisha Jain
|
4 July 2025 7:46 PM IST

शेफाली जरीवाला को श्रद्धांजलि देते हुए 'कांटा लगा' गाना हमेशा के लिए रिटायर, मेकर्स बोले - अब कोई और नहीं होगी कांटा लगा गर्ल

Shefali Jariwala: 2002 में आए आइकॉनिक म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनके अचानक निधन के बाद, इस गाने के मेकर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने एक भावुक फैसला लिया है,‘कांटा लगा’ गाना अब हमेशा के लिए रिटायर किया जाएगा। इसका अब कोई रीमेक या सीक्वल नहीं बनेगा।

शेफाली ही रहेंगी 'कांटा लगा गर्ल'


डायरेक्टर जोड़ी राधिका और विनय ने साफ कहा कि यह कोई मार्केटिंग स्टंट नहीं, बल्कि शेफाली को श्रद्धांजलि है। उनका कहना है,“जैसे किसी महान खिलाड़ी की जर्सी रिटायर कर दी जाती है, वैसे ही ये गाना अब सिर्फ शेफाली के नाम रहेगा।”

शेफाली का हेयर स्टाइल, डांस और एक्सप्रेशन आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। डायरेक्टर्स ने कहा कि इस गाने को फिर से बनाना शेफाली की याद को कमजोर करने जैसा होगा।

फैन्स का मिला साथ

सोशल मीडिया पर फैन्स ने भी मेकर्स के इस फैसले का स्वागत किया। लोग कह रहे है कि यह एक सही कदम है, जो शेफाली की यादों को उसी रूप में कायम रखेगा जैसे वो थी। अब ‘कांटा लगा’ कभी नए रूप में नहीं लौटेगा, लेकिन शेफाली की मुस्कान, अंदाज और गाने की धुन हमेशा लोगों के दिलों में गूंजती रहेगी।

डायरेक्टर्स का स्टेटमेंट

View this post on Instagram

A post shared by Directors Rao & Sapru (@sapruandrao)

शेफाली की प्रेयर मीट के बाद, राधिका राव और विनय सप्रू ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर लिखा,“तुमने हमेशा कहा था कि तुम सिर्फ और सिर्फ 'कांटा लगा गर्ल' बनना चाहती हो… इसलिए हमने कभी सीक्वल नहीं बनाया, और अब कभी बनाएंगे भी नहीं।”

एक गाना, जिसने बदल दी जिंदगी

View this post on Instagram

A post shared by Shefali Jariwala 🧿 (@shefalijariwala)

शेफाली ने 2020 में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ‘कांटा लगा’ सिर्फ जेब खर्च के लिए किया था। उन्हें नहीं पता था कि ये एक पॉप कल्चर आइकन बन जाएगा और उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी।

अब जब भी ‘कांटा लगा’ का नाम आएगा, लोगों के जहन में सिर्फ शेफाली जरीवाला का चेहरा और मुस्कान उभरेगी, हमेशा के लिए।

Similar Posts