< Back
मनोरंजन
जान्हवी-सिद्धार्थ की केमिस्ट्री ने जीता दिल, रोमांस, म्यूजिक और ड्रामा से भरपूर है फिल्म; सोशल मीडिया पर फैंस ने की तारीफ
मनोरंजन

Param Sundari X Review: जान्हवी-सिद्धार्थ की केमिस्ट्री ने जीता दिल, रोमांस, म्यूजिक और ड्रामा से भरपूर है फिल्म; सोशल मीडिया पर फैंस ने की तारीफ

Tanisha Jain
|
29 Aug 2025 4:46 PM IST

Param Sundari X Review: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘परम सुंदरी’ आखिरकार 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘परम’ बने हैं, जो एक अमीर लड़का है। उसके बिजनेस बार-बार फेल हो जाते हैं। इसी दौरान वह एक डेटिंग ऐप बनाता है। इस ऐप के जरिए उसकी मुलाकात होती है ‘सुंदरी’ (जान्हवी कपूर) से, जो केरल की रहने वाली है। परम अपनी ऐप की सच्चाई परखने और खुद को साबित करने के लिए सुंदरी से मिलने जाता है। इसी सफर में दोनों की लव स्टोरी शुरू होती है।

दर्शकों की राय

फिल्म देखने के बाद कई यूजर्स ने इसे पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- “परम सुंदरी चेन्नई एक्सप्रेस की कॉपी नहीं है, ये बिल्कुल अलग और फ्रेश स्टोरी है।”

दूसरे यूजर ने कहा- “जाह्नवी और सिद्धार्थ की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री शानदार है। जाह्नवी के करियर की ये अब तक की बेस्ट फिल्म है।”

हालांकि, कुछ दर्शकों ने फिल्म को प्रिडिक्टेबल और औसत बताया।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, केरल की खूबसूरत लोकेशंस और गाने ‘परदेसिया’ की खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा- “पहला हाफ धमाकेदार है, क्लाइमैक्स वल्लमकली सीक्वेंस तो गजब का है।”

बॉक्स ऑफिस उम्मीदें

फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही अच्छी कमाई कर ली थी और पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है।

कुल मिलाकर ‘परम सुंदरी’ एक क्रॉस-कल्चर रोमांस है, जिसमें मसाला, म्यूजिक और इमोशन सब कुछ है। अगर आप रोमांटिक कॉमेडी पसंद करते हैं, तो यह फिल्म देखने लायक है।

Similar Posts