< Back
मनोरंजन
अभिनेता सोनू सूद पर लगातार तीसरे दिन आयकर की कार्यवाही, बैंक खातों की गहन छानबीन
मनोरंजन

अभिनेता सोनू सूद पर लगातार तीसरे दिन आयकर की कार्यवाही, बैंक खातों की गहन छानबीन

स्वदेश डेस्क
|
17 Sept 2021 5:04 PM IST

मुंबई। फिल्म अभिनेता सोनू सूद के मुंबई के आवास एवं आफिस समेत छह ठिकानों पर आयकर विभाग का सर्वे लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। हालांकि इस कार्रवाई के संबंध में आयकर विभाग की ओर से अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।

सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को सोनू सूद के आवास से टैक्स में चोरी के सबूत मिले हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों ने सोनू के आवास पर मौजूद उनके परिवार एवं स्टाफ के लोगों से पूछताछ भी की है। आयकर की टीमें बुधवार से ही सोनू सूद के मुंबई के अंधेरी और जुहू स्थित आवास, आफिस समेत छह ठिकानों पर विभिन्न लेन-देन से संबंधित कागजात खंगाल रही हैं। आयकर विभाग की टीमें उत्तरप्रदेश के लखनऊ स्थित सोनू सूद के ठिकानों पर भी सर्वे कर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार सोनू सूद ने फिल्मों के जरिए कमाया पैसा अन्य जगह निवेश किया, लेकिन इसकी ठीक-ठीक जानकारी आयकर विभाग को नहीं दी। आयकर की टीमें सूद चैरिटी फाउंडेशन के बैंक खातों की भी गहन छानबीन कर रही हैं। सोनू सूद ने लखनऊ स्थित लखनऊ बेस्ट रियल एस्टेट फर्म में भी निवेश किया है।

Similar Posts