< Back
मनोरंजन
इब्राहिम अली खान ने इंटेंस लुक से मचाया धमाल, काजोल और पृथ्वीराज के साथ दिखाई दमदार केमिस्ट्री; जानें फिल्म की रिलीज डेट
मनोरंजन

Sarzameen Trailer Out: इब्राहिम अली खान ने इंटेंस लुक से मचाया धमाल, काजोल और पृथ्वीराज के साथ दिखाई दमदार केमिस्ट्री; जानें फिल्म की रिलीज डेट

Tanisha Jain
|
4 July 2025 6:06 PM IST

इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘सरजमी’ का ट्रेलर रिलीज, सेना की वर्दी में दिखा इंटेंस लुक, काजोल-पृथ्वीराज संग दमदार वापसी

Sarzameen Trailer Out: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की नई फिल्म ‘सरजमी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें उनका अब तक का सबसे दमदार और इंटेंस लुक देखने को मिला। फिल्म में उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म को बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने डायरेक्ट किया है।

इब्राहिम दिखे सेना की वर्दी में


ट्रेलर की शुरुआत इब्राहिम अली खान से होती है, जो सेना की वर्दी पहने बर्फ से ढकी जमीन पर चलते हुए दिखाई देते है। उनके हाथ में रिवॉल्वर है और वॉइसओवर सुनाई देता है, कुछ घाव ऐसे होते है, जो तब तक नहीं मिटते जब तक उनकी याद नहीं मिट जाती। इब्राहिम का यह इंटेंस अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

फिल्म की कहानी क्या है?

सरजमी एक ऐसे परिवार की कहानी है, जिसमें एक आर्मी ऑफिसर का बेटा किसी वजह से आतंकवाद की राह पर चल पड़ता है। फिल्म में काजोल एक बार फिर मां के रोल में नजर आ रही है। तो वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान के बीच जबरदस्त टकराव दिखेगा।

इब्राहिम की दूसरी फिल्म


इब्राहिम अली खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म नादानियां से की थी, जिसमें उन्होंने एक लवर बॉय का रोल निभाया था। उस फिल्म को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। लेकिन अब सरजमी में इब्राहिम एक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे है, और फैंस को उनका यह बदला हुआ रूप काफी पसंद आ रहा है।

कहां और कब देख सकते है फिल्म?


सरजमी को आप 25 जुलाई 2025 से जियो सिनेमा पर देख सकेंगे। फिल्म एक्शन, इमोशन और देशभक्ति से भरपूर लग रही है और इब्राहिम की परफॉर्मेंस इस बार चर्चा में बनी हुई है। सरजमी इब्राहिम अली खान के करियर के लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकती है। ट्रेलर ने दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी है और अब देखना है कि फिल्म इन उम्मीदों पर कितना खरी उतरती है।

Similar Posts