< Back
मनोरंजन
अक्षय कुमार ने गुपचुप तरीके से लिया दर्शकों का रिव्यू; खुद बने रिपोर्टर, लोगों से पूछा कैसी लगी फिल्म?
मनोरंजन

Housefull 5: अक्षय कुमार ने गुपचुप तरीके से लिया दर्शकों का रिव्यू; खुद बने रिपोर्टर, लोगों से पूछा कैसी लगी फिल्म?

Tanisha Jain
|
8 Jun 2025 5:37 PM IST

Housefull 5: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ दर्शकों को फिल्म बेहद मजेदार लगी, तो कुछ को इसकी कॉमेडी थोड़ी वल्गर लगी। ऐसे में अक्षय कुमार ने एक अनोखा तरीका अपनाया उन्होंने खुद मास्क पहनकर मुंबई के बांद्रा इलाके के एक थिएटर के बाहर जाकर लोगों से फिल्म के बारे में पूछा।

अक्षय ने चेहरे पर फिल्म का खास "किलर" मास्क पहन रखा था, ताकि लोग उन्हें पहचान न सकें। हाथ में माइक लेकर वह थिएटर के बाहर पहुंचे और दर्शकों से सीधा सवाल किया कैसी लगी हाउसफुल 5? लोगों ने बिना ये जाने कि सामने खुद अक्षय है, फिल्म को लेकर अपने असली रिएक्शन दिए।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

बाद में अक्षय ने इस पूरे अनुभव का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों को फिल्म पसंद आई और इस बात से अक्षय काफी खुश नजर आए। उन्होंने दर्शकों के रिएक्शन सुनकर राहत की सांस ली और फैंस उनके इस अंदाज की खूब सराहना कर रहे है।

फैंस ने कहा कि अक्षय का यह तरीका बहुत अनोखा और ईमानदार था, क्योंकि इससे उन्हें पता चला कि लोग फिल्म के बारे में क्या सच में सोचते है। साथ ही इससे पब्लिक के सामने भी यह बात आ गई कि दर्शक फिल्म को कैसे रिसीव कर रहे है।


बता दें कि हाउसफुल 5 इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है, जिसमें बड़ी स्टारकास्ट नजर आ रही है। फिल्म की खास बात हमेशा से इसकी कॉमेडी रही है, जो इस बार भी लोगों को हसाने में कामयाब होती दिख रही है।

अक्षय कुमार की यह मार्केटिंग स्ट्रैटेजी दर्शकों के बीच काफी सफल साबित हो रही है। हाउसफुल 5 ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग की है और उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड तक फिल्म बड़ी कमाई करेगी।

Similar Posts