< Back
मनोरंजन
टाइगर श्राफ एक बार फिर करेंगे हीरोपंती, ईद पर होगी रिलीज
मनोरंजन

टाइगर श्राफ एक बार फिर करेंगे 'हीरोपंती', ईद पर होगी रिलीज

स्वदेश डेस्क
|
4 Jan 2022 6:08 PM IST

अजय और अमिताभ की रनवे 34 को देगी टक्कर

मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' लंबे समय से चर्चा में हैं। अपने एक्शन को लेकर टाइगर इसके पहले भाग में युवाओं का दिल जीत चुके हैं, जिसके बाद 'हीरोपंती 2'का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

'हीरोपंती 2' के मेकर्स ने इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ का लुक शेयर करते हुए रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म इस साल ईद के मौके पर 29 अप्रैल को रिलीज होगी। खास बात यह है कि इसी दिन अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर 'रनवे 34' भी रिलीज हो रही है। साफ है कि अपने एक्शन अवतार से से टाइगर श्राफ की सीधी टक्कर दो दिग्गजों अजय देवगन और अमिताभ बच्चन से रहेगी।

हीरोपंती 2 में टाइगर की लेडी लक बनी हैं तारा सुतारिया। हीरोपंती में जहां टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी नजर आई थी, वहीं हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की जोड़ी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।

Similar Posts