< Back
मनोरंजन
भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने लगवाया कोरोना टीका
मनोरंजन

भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने लगवाया कोरोना टीका

स्वदेश डेस्क
|
6 March 2021 8:00 PM IST

मुंबई। देश में इन दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ कोरोना वैक्सीन अभियान जोरो शोरों से चलाया जा रहा हैं। इस बीच बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी शनिवार को कोविड 19 का टीका लगवा लिया है। उन्होंने कोविशील्ड की पहली डोज ले ली हैं। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। हेमा मालिनी ने ट्विटर पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-'मैंने कूपर अस्पताल में सार्वजनिक स्थल पर आमलोगों के बीच कोविड की वैक्सीन लगवा ली है'।

इस पोस्टर में लिखा है 'मैंने अपना टीका लगवा लिया है क्या आपने लगवाया'? सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी की यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। गौरतलब है हेमा मालिनी से पहले अभिनेता राकेश रोशन ,कमल हासन, सतीश शाह आदि स्टार्स ने भी वैक्सीन का पहला डोज लिया था। इन सितारों की कोविशिल्ड की पहली खुराक लगवाते हुए तस्‍वीर भी सामने आई थी।

Similar Posts