< Back
मनोरंजन
पत्नी की वजह से अधूरी रह गई गौरव खन्ना की ‘पिता बनने’ की इच्छा, बिग बॉस में किया खुलासा
मनोरंजन

Gaurav Khanna: पत्नी की वजह से अधूरी रह गई गौरव खन्ना की ‘पिता बनने’ की इच्छा, बिग बॉस में किया खुलासा

Tanisha Jain
|
28 Aug 2025 5:27 PM IST

Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर एक्टर और ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहे हैं। हाल ही में शो के एक एपिसोड में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की और पिता बनने की इच्छा जाहिर की।

शादी को 9 साल, लेकिन अब तक अधूरी ख्वाहिश

View this post on Instagram

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

गौरव ने यूट्यूबर मृदुल तिवारी से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी शादी को 9 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनके बच्चे नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहता था कि हमारी फैमिली पूरी हो, लेकिन मेरी पत्नी की इच्छा नहीं है। प्यार किया है तो निभाना पड़ेगा।”

पत्नी के फैसले का किया समर्थन

View this post on Instagram

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

गौरव ने अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला का पक्ष रखते हुए कहा कि बच्चा एक बड़ी जिम्मेदारी है। “मैं दिनभर काम करता हूं, अगर वो भी काम करने जाएंगी तो बच्चों की देखभाल कौन करेगा? हम नहीं चाहते कि उन्हें किसी और के भरोसे छोड़ें।” गौरव ने साफ किया कि पत्नी का फैसला उन्हें समझ में आता है और वो उनका सम्मान करते हैं।

आकांक्षा चमोला कौन है?

View this post on Instagram

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

गौरव की पत्नी आकांक्षा भी टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत कलर्स टीवी के शो स्वरागिनी से की थी। इसके बाद वह भुतू और कैसे मुझे तुम मिल गए जैसे शोज में नजर आईं। दोनों की मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी और 2016 में दोनों ने शादी कर ली।

गौरव का बिग बॉस सफर

‘बिग बॉस 19’ में एंट्री से पहले गौरव ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ जीत चुके हैं। शो में उनकी जर्नी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। वहीं, पर्सनल लाइफ का ये खुलासा शो को और ज्यादा दिलचस्प बना रहा है।

Similar Posts