< Back
मनोरंजन
तीन हफ्ते बाद भी Gadar-2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी, 600 करोड़ के पार पहुंची कमाई
मनोरंजन

तीन हफ्ते बाद भी Gadar-2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी, 600 करोड़ के पार पहुंची कमाई

स्वदेश डेस्क
|
29 Aug 2023 3:31 PM IST

फिल्म ‘गदर-2’ में तारा सिंह का दबदबा पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है, जिसके चलते हर तरफ सिर्फ और सिर्फ तारा सिंह और उनके डायलॉग्स की चर्चा है।

मुंबई। 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘गदर-2’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसके साथ ही अभिनेता अक्षय कुमार की ‘ओएमजी-2’ भी रिलीज हुई, लेकिन ‘गदर-2’ की लोकप्रियता के आगे ‘ओएमजी-2’ फेल हो गई। फिल्म ने कमाई के मामले में अब तक दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

इतना ही नहीं, ‘गदर-2’ के बाद कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कोई भी फिल्म इससे आगे नहीं पहुंच पाई। फिल्म ‘गदर-2’ लगातार 18वें दिन 4.50 करोड़ की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर 18 दिनों में फिल्म ने कुल 460.55 करोड़ की कमाई हो चुकी है। अब देखना अहम होगा कि ‘गदर-2’ अभिनेता शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के रिकॉर्ड तोड़ेगी या नहीं?

तीसरी सबसे हिट हिंदी फिल्म

फिल्म ‘गदर-2’ में तारा सिंह का दबदबा पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है, जिसके चलते हर तरफ सिर्फ और सिर्फ तारा सिंह और उनके डायलॉग्स की चर्चा है। 18वें दिन यानी सोमवार को फिल्म की हुई कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म ने अब तक करीब 460.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि दुनिया भर में फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Similar Posts