< Back
मनोरंजन
धमाकेदार एक्शन, देशभक्ति और थ्रिल से भरपूर – क्या ये होगी बॉलीवुड की अगली ब्लॉकबस्टर?
Operation Sindoor
मनोरंजन

Operation Sindoor: धमाकेदार एक्शन, देशभक्ति और थ्रिल से भरपूर – क्या ये होगी बॉलीवुड की अगली ब्लॉकबस्टर?

Tanisha Jain
|
9 May 2025 12:07 AM IST

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से प्रेरित होकर कई फिल्ममेकर और एक्टर्स तेजी से फिल्म टाइटल रजिस्टर कराने में जुटे, जल्द ही बनेगी फिल्म

पिछले कुछ दिनों से एक नाम हर तरफ छाया हुआ है – ‘ऑपरेशन सिंदूर’। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को यह नाम दिया गया। लेकिन अब यह सिर्फ एक ऑपरेशन ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की अगली ब्लॉकबस्टर की कहानी बनता दिख रहा है।

'ऑपरेशन सिंदूर', 'मिशन सिंदूर' और 'सिंदूर: द रिवेंज' जैसे कई नामों को लेकर बॉलीवुड में भारी हलचल मची हुई है। दरसल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से प्रेरित होकर कई फिल्ममेकर और एक्टर्स तेजी से फिल्म टाइटल रजिस्टर कराने में जुटे हैं।

इतना ही नहीं बल्कि सिर्फ दो दिनों में ऑपरेशन सिंदूर से इंस्पायर्ड 30 से ज्यादा टाइटल रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किए गए हैं। इससे साफ है कि फिल्म इंडस्ट्री इस विषय पर फिल्म बनाने को लेकर काफी उत्साहित है।


बॉलीवुड में मची टाइटल की होड़

‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम को रजिस्टर कराने के लिए करीब 15-30 फिल्ममेकर और स्टूडियो आगे आ चुके हैं। इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) में इन सभी ने अपने-अपने आवेदन दिए हैं। इसमें टी-सीरीज़, ज़ी स्टूडियोज़, मधुर भंडारकर, अशोक पंडित जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

एफडब्ल्यूआईसीई (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने भी इस बात की पुष्टि की है। उनका कहना है कि हर बार जब देश में कोई बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा आता है, तो निर्माता उसका टाइटल रजिस्टर करवाने की जल्दी में लग जाते हैं – भले ही फिल्म बने या नहीं।

क्या बनेगी फिल्म?

बॉलीवुड में ‘उरी’, ‘वॉर’, ‘शेरशाह’ और ‘फाइटर’ जैसी देशभक्ति पर आधारित फिल्मों को शानदार सफलता मिली है। अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भी वही सारे मसाले हैं एक्शन, इमोशन, थ्रिल, राजनीति और सबसे अहम – नारी शक्ति की दमदार झलक।

यही वजह है कि यह ऑपरेशन सिर्फ एक सैन्य घटना नहीं, बल्कि सिनेमा का अगला बड़ा अध्याय बनने की पूरी संभावना रखता है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनेगी या नहीं, ये तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन इतना तय है कि इस कहानी में वो सब कुछ है जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म को चाहिए – और शायद इसलिए ही बॉलीवुड इसे हाथ से जाने नहीं देना चाहता।

Similar Posts