< Back
मनोरंजन
माधुरी से श्रद्धा तक, मुंबई की बारिश में झूमे बॉलीवुड सितारे; खास अंदाज में उठाया मौसम का लुफ्त
मनोरंजन

Bollywood Actresses: माधुरी से श्रद्धा तक, मुंबई की बारिश में झूमे बॉलीवुड सितारे; खास अंदाज में उठाया मौसम का लुफ्त

Tanisha Jain
|
26 May 2025 6:06 PM IST

Bollywood Actresses: बॉलीवुड सितारे भी मुंबई की पहली बारिश के रंग में रंग गए है। जहां आम लोगों के लिए ये बारिश गर्मी से राहत बनकर आई, वहीं फिल्मी सितारे भी इसका भरपूर आनंद लेते नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही है, जिनमें बॉलीवुड की हसीना बालकनी से बारिश का नजारा ले रही है, या तो कोई छाते के साथ रेन डांस कर रहा है।

इस खुशनुमा मौसम में माधुरी दीक्षित से लेकर श्रद्धा कपूर तक कई एक्ट्रेसेज ने अपने-अपने अंदाज में बारिश को सेलिब्रेट किया है। तो आइए, देखते है इन सितारों के कुछ खास मोमेंट्स।

माधुरी दीक्षित का रेन डांस

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों छुट्टियों का आनंद ले रही है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गुलाबी को-ऑर्ड सेट में छाता लेकर बारिश में झूमती दिखीं। उनका यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। माधुरी ने इस वीडियो से यह साबित कर दिया कि उम्र कोई मायने नहीं रखती, बस दिल से जीने का जज़्बा होना चाहिए।

नुसरत भरूचा ने छोड़ी जिम

View this post on Instagram

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

नुसरत भरूचा ने भी इस मौसम का खुलकर स्वागत किया। उन्होंने अपने जिम से ब्रेक लेकर बारिश का मजा लिया साथ ही इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जिनमें वह स्पोर्ट्सवियर में बालकनी में खड़ी होकर कॉफी एन्जॉय करती नजर आई। उनकी मुस्कुराती तस्वीरों और प्यारे कैप्शन से साफ झलक रहा था कि मुबंई की पहली बारिश उनके लिए कितना खास रही।

श्रद्धा कपूर का चुलबुला अंदाज

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

श्रद्धा कपूर ने भी बारिश के इस मौसम में अपने फैंस को प्यारा सरप्राइज दिया। उन्होंने कुछ मजेदार फोटोज शेयर की, जिनमें वह कभी आम खाती हुई, तो कभी अपने डॉग्स के साथ खेलती नजर आई। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “नहीं लिखना कैप्शन, मेरी मर्जी।” उनका यह सिंपल और कूल अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया और लोगों ने तस्वीरों पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स किए।

मुंबई की बारिश ने न सिर्फ आम लोगों का मन खुश कर दिया, बल्कि बॉलीवुड सितारों की जिंदगी में भी ताजगी भर दी है। फैंस को भी अपने पसंदीदा सितारों का खास अंदाज बहुत पसंद आ रहा है।

Similar Posts