< Back
मनोरंजन
कुनिका सदानंद से अमाल मलिक तक, ग्लैमर और विवादों से भरपूर सेलेब्स की होगी बिग बॉस के घर में एंट्री, देखें पूरी लिस्ट
मनोरंजन

Bigg Boss 19 Contestants: कुनिका सदानंद से अमाल मलिक तक, ग्लैमर और विवादों से भरपूर सेलेब्स की होगी बिग बॉस के घर में एंट्री, देखें पूरी लिस्ट

Tanisha Jain
|
22 Aug 2025 5:47 PM IST

Bigg Boss 19 Contestants: सलमान खान का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ रविवार, 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस बार भी शो में ड्रामा, इमोशन और ग्लैमर का तड़का लगने वाला है। मेकर्स ने इस सीजन के लिए ऐसे कंटेस्टेंट्स चुने है जिनकी पर्सनैलिटी और लाइफ स्टोरी दर्शकों को बांधे रखेगी। हालांकि अभी आधिकारिक लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ नामों को लेकर चर्चाएं तेज हैं। आइए जानते है संभावित कंटेस्टेंट्स के बारे में।

कुनिका सदानंद

View this post on Instagram

A post shared by Kunickaa Sadanand (@iam_kunickaasadanand)

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद अपनी बोल्ड और बेबाक छवि के लिए जानी जाती है। हाल ही में उन्होंने सिंगर कुमार सानू के साथ अपने पुराने रिश्ते का खुलासा कर सुर्खियां बटोरी थी। शो में उनकी मौजूदगी से ड्रामा और बहस तेज हो सकता है।

नतालिया जानोशेक

View this post on Instagram

A post shared by NJ (@nataliajanoszek)

पोलैंड से आने वाली नतालिया बॉलीवुड और रीजनल फिल्मों में काम कर चुकी है। उनका ग्लैमरस अंदाज और विदेशी पृष्ठभूमि उन्हें शो में अलग पहचान दिला सकता है।

अशनूर कौर

View this post on Instagram

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur)

टीवी और फिल्मों से पहचानी जाने वाली अशनूर सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर है। उनके गाने “मैं इतनी सुंदर हूं, मैं क्या करूं?” के बाद उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी, लेकिन उन्होंने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया। उनकी मासूमियत और फैन फॉलोइंग शो में उनके लिए प्लस प्वाइंट हो सकती है।

अमाल मलिक

View this post on Instagram

A post shared by Amaal Mallik (@amaal_mallik)

फेमस म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक अपने हिट गानों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे है। उन्होंने खुलकर डिप्रेशन और परिवार से दूरी के बारे में बात की थी। बिग बॉस में उनकी एंट्री से इमोशनल और कंट्रोवर्शियल मुद्दे दोनों सामने आ सकते है।

नेहल चुडासमा

View this post on Instagram

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स 2018 रह चुकी नेहल की जिंदगी में हाल ही में एक दर्दनाक घटना हुई थी, जब उन पर एक शख्स ने हमला किया था। उनकी हिम्मत और संघर्ष की कहानी शो में बड़ा इमोशनल एंगल ला सकती है।

तान्या मित्तल

View this post on Instagram

A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalofficial)

मिस एशिया 2018 और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी तान्या अपने बेबाक बयानों और विवादों के लिए जानी जाती है। शो में उनकी एंट्री से बहस और ग्लैमर दोनों का तड़का लगेगा।

गौरव खन्ना

View this post on Instagram

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का रोल निभाकर मशहूर हुए गौरव खन्ना भी चर्चा में है। वह पहले आईटी कंपनी में मैनेजर थे और बाद में एक्टिंग की दुनिया में आए।

बशीर अली

View this post on Instagram

A post shared by ʙᴀsᴇᴇʀ ᴀʟɪ (@baseer_bob)

रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 10’ के विनर बशीर अली पहले भी कई शोज में नजर आ चुके है। उनका गुस्सा और एग्रेसिव नेचर उन्हें बिग बॉस हाउस में चर्चा का केंद्र बना सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, इस बार सलमान खान का अंदाज भी बदला हुआ होगा। वो कंटेस्टेंट्स को पहले की तरह डांटेंगे नहीं, बल्कि मजाकिया अंदाज में दिखाई देंगे।

Similar Posts