< Back
मनोरंजन
फिल्ममेकर प्लेन हादसे के बाद लापता, क्रैश साइट के पास मिली आखिरी लोकेशन; परिवार को अनहोनी की आशंका
मनोरंजन

Ahmedabad Plane Crash: फिल्ममेकर प्लेन हादसे के बाद लापता, क्रैश साइट के पास मिली आखिरी लोकेशन; परिवार को अनहोनी की आशंका

Tanisha Jain
|
16 Jun 2025 6:43 PM IST

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हादसे के बाद से फिल्ममेकर महेश कलावड़िया उर्फ महेश जीरावाला लापता है, और उनके परिवार को प्लेन हादसे में उनके मारे जाने की आशंका है। इस हादसे में 241 लोगों की जान चली गई और सिर्फ एक शख्स जिंदा बच पाया।

हादसे के दिन से लापता है महेश


महेश अहमदाबाद के नरोदा इलाके के रहने वाले है और वे म्यूजिक एल्बम डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे। उनकी पत्नी हेतल ने बताया कि 12 जून को दोपहर 1:14 बजे महेश ने उन्हें कॉल कर बताया था कि वे घर लौट रहे है। लेकिन उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और वे घर नहीं पहुंचे।

जब परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो चौंकाने वाली बात सामने आई महेश की आखिरी मोबाइल लोकेशन एयर इंडिया क्रैश साइट से केवल 700 मीटर की दूरी पर मिली।

फोन और स्कूटर भी गायब


महेश का फोन और स्कूटर दोनों ही हादसे वाले दिन से गायब है। उनकी पत्नी का कहना है कि महेश आमतौर पर उस रास्ते से घर नहीं आते थे, जहां से उनकी लोकेशन मिली।

डीएनए जांच के लिए सैंपल दिए

परिवार ने आशंका जताई है कि महेश कहीं विमान हादसे की चपेट में तो नहीं आ गए। इसी कारण उन्होंने डीएनए जांच के लिए सैंपल दे दिए है ताकि यह साफ हो सके कि महेश की मौत हादसे में तो नहीं हुई।

शवों की पहचान में परेशानी


हादसे में शव बुरी तरह जल चुके है, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया है। अब तक डीएनए जांच के जरिए 87 शवों की पहचान की जा चुकी है और 42 शव उनके परिवारों को सौंपे गए है।

महेश के परिवार ने आस-पास के अस्पतालों में भी तलाश की है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। साथ ही महेश का परिवार पोस्टर के जरिए उन्हे ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहा है।

Similar Posts