< Back
मनोरंजन
धर्मा प्रोडक्शन को फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने भेजे चार नोटिस
मनोरंजन

धर्मा प्रोडक्शन को फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने भेजे चार नोटिस

Amit Senger
|
26 Nov 2020 6:52 PM IST

नई दिल्ली। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन को फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने चार नोटिस भेजे हैं। हालांकि अभी तक इन नोटिस का करण जौहर की ओर से नहीं दिया गया है। बता दें कि इन नोटिसों को मधुर भंडारकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें करण की अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का भी जिक्र है।

फिल्ममेकर भंडारकर ने कहा कि धर्मा प्रोड्क्शन को आईएमपीपीए, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन की ओर से चार नोटिस भेजे गए थे। करण जौहर या धर्मा प्रोडक्शन की ओर से अभी तक किसी नोटिस का कोई भी जवाब नहीं दिया है।

मधुर ने अपने ट्वीट में लिखा था, "प्रिय करन जौहर! आपने और अपूर्व मेहता ने मुझसे 'बॉलीवुड वाइव्स' के टाइटल की मांग की थी, जिससे मैंने इनकार कर दिया था। क्योंकि मेरे प्रोजेक्ट पर काम जारी है। यह नैतिक और सैद्धांतिक रूप से गलत है। मेरी आपसे विनम्र अपील है कि आप अपना टाइटल बदल लीजिए।"



Similar Posts