< Back
मनोरंजन
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने कई फिल्मी सितारे, आलिया-रणबीर-कटरीना दिखे भक्ति में लीन
मनोरंजन

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने कई फिल्मी सितारे, आलिया-रणबीर-कटरीना दिखे भक्ति में लीन

स्वदेश डेस्क
|
22 Jan 2024 4:01 PM IST

अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, चिरंजीव भी हुए शामिल

अयोध्या। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली झलक सामने आ चुकी है। इस समारोह में फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हुई। । सभी ने एक साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए। ये सितारे भव्य राम मंदिर परिसर में सेल्फी ले रहे थे, उसी दौरान इन्हें कैमरे में कैद किया गया। तस्वीर में सितारों की खुशी देखते बन रही है।

कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन,अनुपम खेर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी पहुंचे। इसके जैकी श्रॉफ, अनु मलिक, प्रसून जोशी, हेमा मालिनी, विवेक ओबेरॉय सोनू निगम, शंकर महादेवन, कंगना रनौत, मधुर भंडारकर, कैलाश खेर जैसे सितारे पहुंचे। बॉलीवुड ही नहीं साउथ के भी कई सितारे इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें आरआरआर फेम रामचरण, पवन कल्याण, रजनीकांत जैसे दिग्गज शामिल है।

अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। कहा, "प्रभु राम के पास जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है। हिंदू धर्म में ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा। यह ऐतिहासिक है।"

वहीँ विवेक ओबेरॉय ने कहा, "मैं पहली बार अयोध्या आया हूं और यहां हर सांस में श्रीराम की भक्ति महसूस होती है। रामलला के 500 साल बाद अयोध्या लौटने पर लोगों में बहुत उत्साह है।"

Similar Posts