< Back
मनोरंजन
लापता लेडीज से हुई लास्ट लेडीज, आमिर खान और किरण राव ने इसलिए बदला अपनी फिल्‍म का नाम
मनोरंजन

Laapataa Ladies: 'लापता लेडीज' से हुई 'लास्ट लेडीज', आमिर खान और किरण राव ने इसलिए बदला अपनी फिल्‍म का नाम

Swadesh Writer
|
13 Nov 2024 6:32 PM IST

Laapataa Ladies: आमिर खान और किरण राव ने लापता लेडीज फ़िल्म को लेकर बड़ा बदलाव किया है l

Laapataa Ladies: आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज का नाम आठ महीने बाद बदल दिया गया है l फिल्म को लेकर नया पोस्टर जारी किया गया है l जिसमें फिल्म का नाम 'लास्ट लेडीज' लिखा गया है l यह पोस्टर किरण राव के निर्देशन में जारी किया गया है l बताया दें कि इस फिल्म को आस्कर के लिए नोमिनेट भी किया गया है l इस बदलाव को लेकर कहा जा रहा है कि ऑस्कर में फिल्म की कैम्पेनिंग के लिए फिल्म के नाम मे बदलाव किया गया है l

नया पोस्टर इंस्टाग्राम पर हुआ शेयर

इस फिल्म का नया पोस्टर आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया गया है l इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है, "इंतज़ार अब खत्म हुआ l ये रहा लॉस्ट लेडीज़ का ऑफिशियल पोस्टर l फूल और जया के सफर की झलक l” बता दें कि फिल्म पोस्टर के अलावा मेकर्स ने लास्ट लेडीज नाम से एक इंस्टाग्राम पेज भी बनाया है l नए पोस्टर में नए नाम के साथ यह भी बताया गया है कि यह फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटगरी में भारत की ओर से ऑस्कर्स में ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजी गई है l

Similar Posts