< Back
मनोरंजन
दृश्यम 2 का रीकॉल टीजर हुआ रिलीज, रीओपन होगा केस, क्या करेगा विजय सालगांवकर ?
मनोरंजन

'दृश्यम 2' का रीकॉल टीजर हुआ रिलीज, रीओपन होगा केस, क्या करेगा विजय सालगांवकर ?

स्वदेश डेस्क
|
29 Sept 2022 6:18 PM IST

मुंबई। अजय देवगन की आगामी फिल्म दृशयम 2 इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म में एक बार फिर से तब्बू और श्रिया के साथ -साथ अभिनेत्री इशिता दत्त भी अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। वहीं इन सब के अलावा अभिनेता अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में होंगे । फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली है। ऐसे में मेकर्स ने 'दृश्यम 2' का रीकॉल टीजर जारी कर दर्शकों को इस फिल्म की याद दिलाई है ।

रीकॉल टीजर को अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-' विजय और उसके परिवार की कहानी तो याद होगी ना आपको? या याद दिलाए? 'दृश्यम 2' सिनेमाघरों में 18 नवंबर, 2022 को।'टीजर में फिल्म के पहले भाग की कुछ झलकियां हैं। इससे पहले एक्टर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ ही लोगों को फिर से फैंस को टीजर रिलीज डेट याद दिलाई थी। पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, जो दिख रहा है वो हुआ नहीं, जो हुआ है वो किसी को पता नहीं!

गौरतलब है कि साल 2013 में मलयालम में रिलीज हुई 'दृश्यम' में सुपरस्टार मोहनलाल नजर आए थे। इस फिल्म को हिंदी में साल 2015 में सेम टाइटल के साथ रिलीज किया गया। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में थे। उनके किरदार का नाम विजय सावरकर था। दृश्यम के पहले भाग की सफलता के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के दूसरे भाग में क्या नया होने वाला है और अजय देवगन अपने परिवार को इस बार कैसे प्रोटेक्ट करेंगे। 'दृश्यम 2 ' इसी साल 18 नवंबर को रिलीज होगी।

Similar Posts