< Back
मनोरंजन
बंटी-बबली 2 की रिलीज डेट तय, सैफ और रानी मुखर्जी की जोड़ी आएगी नजर
मनोरंजन

बंटी-बबली 2 की रिलीज डेट तय, सैफ और रानी मुखर्जी की जोड़ी आएगी नजर

स्वदेश डेस्क
|
20 Oct 2021 3:10 PM IST

फिल्म बंटी बबली 19 नवंबर को होगी रिलीज

मुंबई। सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी की आगामी फिल्म 'बंटी और बबली 2' काफी समय से चर्चा में है। लम्बे इंतजार के बाद फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह फिल्म इसी साल 19 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ।

फिल्म में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान सीनियर ठग की भूमिका में होंगे।वहीं फिल्म 'गली बॉय' में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता सिद्धार्थ चतुर्वेदी इस फिल्म में बंटी का किरदार निभाएंगे, जबकि फिल्म में शरवरी बबली की भूमिका में नजर आयेंगी। यह फिल्म साल 2005 में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म 'बंटी और बबली' का सीक्वल है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन नजर आये थे, वहींं इसके सीक्वल में रानी मुखर्जी के साथ सैफ अली खान नजर आएंगे। सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी लगभग 11 साल बाद इस फिल्म में नजर आएगी। फिल्म में दोनों सीनियर बंटी और बबली बनेंगे। दोनों इससे पहले फिल्म 'हम तुम', 'ता रा रम पम' और 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में नजर आ चुके हैं।

शरवरी की डेब्यू फिल्म -

'बंटी और बबली 2 'में लीड रोल निभा रही शरवरी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वहीं वरुण शर्मा की भी बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है। यह फिल्म यशराज बैनर तले बन रही है। फिल्म 'बंटी और बबली 2' के निर्माता आदित्य चोपड़ा है। फिल्म इसी साल 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Similar Posts