< Back
मनोरंजन
फरदीन खान 11 साल बाद बड़े पर्दे पर आएंगे नजर, फिल्म विस्फोट से करेंगे कमबैक
मनोरंजन

फरदीन खान 11 साल बाद बड़े पर्दे पर आएंगे नजर, फिल्म विस्फोट से करेंगे कमबैक

स्वदेश डेस्क
|
14 Sept 2021 1:53 PM IST

मुंबई। फिल्म अभिनेता फरदीन खान और रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म का ऐलान मंगलवार को हो गया है। इस फिल्म का टाइटल होगा विस्फोट और इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक होंगे संजय गुप्ता। 'विस्फोट' साल 2012 में आई विनीज़वीलियन फिल्म रॉक,पेपर , सीज़र्स का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 85वें अकडेमी अवार्ड सेरमनी में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज ऑस्कर की कैटेगरी में शामिल थी।

फिल्म विस्फोट से फरदीन खान लगभग ग्यारह साल बाद कमबैक कर रहे हैं। वह आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म दुल्हा मिल गया में नजर आये थे। वहीं फरदीन खान और रितेश देशमुख की जोड़ी इस फिल्म के जरिये 14 साल बाद एक बार फिर से दर्शकों के सामने होगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार यह जोड़ी क्या धमाल करती है। फरदीन खान और रितेश देशमुख इससे पहले फिल्म हे बेबी में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आये थे। फिलहाल इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

Similar Posts