< Back
मनोरंजन
डीनो मोरिया को ईडी का समन, अगले हफ्ते होगी पूछताछ; एक्टर के घर पर हो चुकी है छापेमारी
मनोरंजन

Dino Morea: डीनो मोरिया को ईडी का समन, अगले हफ्ते होगी पूछताछ; एक्टर के घर पर हो चुकी है छापेमारी

Tanisha Jain
|
7 Jun 2025 4:18 PM IST

Dino Morea: मुंबई के चर्चित मीठी नदी सफाई घोटाले में अब बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। बीते दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत डिनो मोरिया के घर सहित कई जगहों पर छापेमारी की थी। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने अब उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए समन भेजा है।

PMLA के तहत डीनो से पूछताछ

ईडी ने अब इस मामले में अभिनेता डीनो मोरिया, उनके भाई समेत कम से कम आठ लोगों को पूछताछ के लिए अगले हफ्ते बुलाया है। अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सभी के बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किए जाएंगे।

6 जून को ईडी ने की थी छापेमारी


इस मामले में 6 जून को डीनो मोरिया के बांद्रा स्थित घर और देश के अलग-अलग 15 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी डीनो मोरिया से पूछताछ हो चुकी है, लेकिन अब उन्हें फिर से अगले हफ्ते ईडी ऑफिस बुलाया गया है।

BMC को हुआ 65 करोड़ का नुकसान


जांच में यह सामने आया है कि इस घोटाले की वजह से बीएमसी को करीब 65 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ईडी ने यह जांच PMLEA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत शुरू की है।

क्या है मामला?

यह घोटाला मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा मीठी नदी की सफाई के लिए ली गई मशीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। आरोप है कि मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से काफी ऊंचे दामों पर किराए पर लिया गया और इसमें बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी हुई।

Similar Posts